सार

राजस्थान में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अलवर जिले में एक शराब की दुकान में भीषण आग लग गई। इस आग में एक दुकान का सेल्समैन जिंदा जल गया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
 

अलवर. राजस्थान में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अलवर जिले में एक शराब की दुकान में भीषण आग लग गई। इस आग में एक दुकान का सेल्समैन जिंदा जल गया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई

नींद में ही जिंदा जल गया सेल्समेन
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा अलवर जिले के  खैरथल थाना क्षेत्र में हुआ। जहां लोहे और लकड़ी की बनी शराब की दुकान में आग लग गई। इस हादसे में खोखे में अंदर सो रहे सेल्समेन कमल किशोर निवासी झाड़का जिंदा जल गया। हालांकि अभी तक आग लगने के कराणों का पता नहीं चला है। दुकान मालिक ने बताया कि अंदर ही कर्मचारियों के सोने और खाने की व्यवस्था थी।

लाखों की शराब भी जलकर खाक 
हादसे की जानकारी लगते ही एसएचओ खैरथल धारा सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मर्च्यूरी में रखवा दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर आग किन कारणों से लगी। बता दें कि इस हादसे में लाखों रुपए की शराब भी जलकर खाक हो गई।