सार
राजस्थान में बढ़ती ठंड और कोहरे की लहर के चलते स्कूली बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने स्कूल अवकाश को बढ़ाने का निर्णय लिया है। जहां पहले स्कूलों को 6 जनवरी से खोला जाना था उसे आगे बढ़ाकर 9 जनवरी की डेट कर दी है। हालांकि यह भी बदल सकती है।
जयपुर (jaipur). राजस्थान में पारा माईनस पांच डिग्री पर पहुंच गया है। राजस्थान के 19 जिलों में कड़ाके की सर्दी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में सवेरे देर तक कोहरे की चादर चल रही है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने के चलते सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। ऐसे में राजस्थान सरकार ने कई जिलों में बच्चों के अवकाश बढ़ा दिए हैं। भरतपुर, अलवर के बाद अब जयपुर में भी बच्चों की छुट्टिया बढ़ा दी गई है।
6 जनवरी से खुल रहे थे अधिकतर स्कूल
जयपुर में कलेक्टर प्रकाश राज पुरोहित ने बताया कि निजी और सरकारी सभी तरह के स्कूलों को इस आदेश को फॉलो करना होगा। जयपुर में 6 जनवरी से अधिकतर स्कूल खुल रहे थे। लेकिन अब ये सोमवार नौ जनवरी से खुलेंगे। छह और सात तारीख का अवकाश घोषित कर दिया गया है। उसके बाद आठ जनवरी का रविवार है। इस कारण से अब नौ जनवरी को स्कूल खुलेंगे। हालांकि कलेक्टर ने कहा कि अगर नौ जनवरी को भी मौसम अनूकूल नहीं रहा तो स्कूलों के बादे में फिर से सोचा जाएगा। उल्लेखनीय है जयपुर में देर रात का पारा 3.8 डिग्री रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों में यह माइनस तक जा सकता है।
टीचर्स के लिए अवकाश नहीं, परीक्षाएं उसी समय पर रहेंगी
कलेक्टर ने बताया कि टीचर्स को लेकर स्कूलों ने जो गाइड लाइन जारी कर रखी है उसे ही फॉलो करना होगा। नई गाइड लाइन टीचर्स के लिए जारी नहीं की गई है। साथ ही जिन स्कूलों में परीक्षाएं हैं, उनका भी समय नहीं बदला गया है। वे अपने तय समय के अनुसार ही रहेंगी। उल्लेखनीय है कि जयपुर कलक्टर से पहले ही भरतपुर और अलवर जिले के कलक्टर ने रविवार तक बच्चों का अवकाश घोषिल कर दिया है। सरकार ने अन्य जिलों के भी कलक्टर्स को मौसम के अनुसार फैसले लेने के लिए कहा है। संभव है कि आज शाम तक आधे से ज्यादा राजस्थान में बच्चों का सर्दी का अवकश और बढ़ सकता है।