सार
राजस्थान में आरपीएससी के तहत हुए सीनियर शिक्षक भर्ती परीक्षा का जीके का पेपर लीक होने के बाद इसे कैंसिल कर फिर से एग्जाम लेने की बात कही गई थी। अब इस बारे में बड़ा अपडेट सामने आया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसकी री एग्जाम डेट 29 जनवरी 2023 को निर्धारित की है।
जयपुर (jaipur). राजस्थान में आरपीएससी के तहत 9 हजार से अधिक पदों पर सेंकड क्लास टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया गया था। जिसमें 24 दिसंबर के दिन इसका जीके का पेपर लीक हो गया था। जिसके चलते इन पेपरों को रद्द करते हुए फिर से एग्जाम लेने की बात कहीं गई थी। अब इस बारे में शिक्षा मंडल ने परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी है। इसके तहत 24 दिसंबर के दिन कैंसिल हुए पेपर को अब 29 जनवरी के दिन लिए जा रहे है। ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन हुआ जारी।
दो ग्रुप में बांटा गया है पेपर को
24 दिसंबर को कैंसिल हुए पेपर की री एग्जाम डेट में जीके के इस पेपर को माध्यमिक शिक्षा विभाग ने दो ग्रुपों में डिवाइड कर दिया है। ग्रुप- C में शामिल सबजेक्ट को दो ग्रुपों में रखा गया है, जिसमें समूह सी में विज्ञान तथा पंजाबी विषय तथा समूह डी में संस्कृत व गणित के सब्जेक्ट शामिल किए गए है। इसके साथ ही परीक्षा को भी दो शिफ्ट मे कराए जाने का निर्णय लिया गया है।
दो शिफ्ट मे ली जाएगी एग्जाम
राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव H.L. अटल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रुप सी में शामिल विषय में पंजाबी व विज्ञान के कैंडिडेट के जीके का पेपर सुबह की शिफ्ट में रखा गया है। जो कि सुबह 10:30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक रखी गई है। इसके बाद ग्रुप -D में शामिल विषय संस्कृत व गणित के जीके का पेपर दोपहर शिफ्ट में यानि 2:30 से 4:30 बजे तक लिया जाएगा। एग्जाम सेंटर पर दिए गए समय से 1 घंटा पहले आना जरूरी होगा।
जल्दी ही जारी होंगे प्रवेश पत्र
आयोग सचिव ने बताया कि इन एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र भी जल्दी ही जारी किए जाएंगे। जिन्हें अभ्यर्थी आरपीएससी की ऑफिशियल वेवसाइट से ही डाउनलोड कर पाएंगे। हालांकि अभी यह घोषणा नहीं की गई है कि एडमिट कार्ड कब तक अपलोड किए जाएंगे।