सार

पुलिस और निहंगों के बीच हुई यह खूनी टकराव तरनतारन के सुरसिंह गांव में रविवार दोपहर को हुई । एनकाउंटर के बाद सुरसिंह गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने यहां पर भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया है।

तरनतारन. पंजाब के तारनतरन से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस और निहंगों के बीच खूनी झड़प हो गई। इस टकराव में निहंगों ने तलवारों से हमला कर पुलिस अधिकारियों के हाथ काट दिए। जिससे दोनों की कलाई कटकर अलग हो गई। वहीं पुलिस ने अपनी सुरक्षा में फायरिंग की और दोनों निहंगों का एनकाउंटर करते हुए उनको मार गिराया।

निहंगों के वेश में आए थे हत्यारे
इस हमले में घायल पुलिसवालों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि निहंगों के वेश में कुछ बदमाश ने पुलिस टीम पर हमला किया है। ये लोग हत्या की वारदात में लिप्त रहे हैं। गुप्त सूचना पर पुलिस ने घेरने की कोशिश की तो यह टकराव हो गया। 

इस हमले में दो इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल 
इस मुठभेड़ में दो इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। एसएचओ नरेंद्र सिंह और एसएचओ बलविंदर सिंह पर निहंगों ने हमला किया था। घायल हालत में दोनों को अमृतसर के अमनदीप हॉस्पिटल में करवाया गया है। 

गांव में चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस
पुलिस और निहंगों के बीच हुई यह खूनी टकराव तरनतारन के सुरसिंह गांव में रविवार दोपहर को हुई । एनकाउंटर के बाद सुरसिंह गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने यहां पर भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया है।

पुलिस के  कई अफसर मौके पर पहुंचे
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारे जाने वाले दोनों युवकों अभी तक पहचान नहीं हो पाई। वहीं घटना की सूतना मिलते ही SSP ध्रुमन एच निंबाले, एसपी डॉ. महताब सिंह, जगजीत सिंह वालिया समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं।

पटियाला में निहंगों ने काट दिया था ASI का हाथ
बता दें कि पिछले साल मई 2020 में भी इसी तरह पटियाला में निहंगों ने पुलिसवालों पर जानलेवा हमला किया था। जिसमें निहंगों ने तलवार से हमला कर ASI हरजीत सिंह का हाथ काट दिया था। बाद में हरजीत खुद कटा हुआ कटा हाथ लेकर स्कूटर पर सवार होकर अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने सूझबूझ दिखाते हुए उनका कटा हुआ हात जोड़ दिया था।