महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के देगलूर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने अपना कब्जा बरकरार रखा है। कांग्रेस के जितेश अंतापुरकर 38 हजार से अधिक वोटों से विजयी रहे। भाजपा के सुभाष बने दूसरे नंबर पर रहे। देगलूर से जितेश अंतापुरकर के पिता रावसाहेब अंतापुरकर वहां के विधायक थे। रावसाहेब अंतापुरकर की कोरोना से मौत हो गई थी इसलिए यहां उपचुनाव हुए थे।
- Home
- States
- Other State News
- By Election Result:हिमाचल और राजस्थान में कांग्रेस का क्लीन-स्वीप, बंगाल में TMC का दबदबा, असम में NDA का जलवा
By Election Result:हिमाचल और राजस्थान में कांग्रेस का क्लीन-स्वीप, बंगाल में TMC का दबदबा, असम में NDA का जलवा
)
नई दिल्ली : मूड ऑफ द नेशन माने जा रहे उपचुनाव में वोटों की काउंटिंग थोड़ी देर में शुरू हो गई है। 14 राज्यों में तीन लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों के रुझान आने शुरू हो गए। ज्यादातर सीटों पर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीधी भिड़ंत देखने को मिल रही है, वहीं कुछ सीटों पर क्षेत्रीय दलों का ज्यादा प्रभाव है। यह उपचुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह एक या दो राज्यों में नहीं, बल्कि देश के 14 अलग-अलग हिस्सों और अलग-अलग सियासी मिजाज रखने वाले राज्यों में हुए हैं। इनके बाद अगले साल के शुरुआती महीनों में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव भी होने हैं। इन राज्यों में यूपी (uttar pradesh), पंजाब (punjab), उत्तराखंड (Uttarakhand), गोवा (Goa) और मणिपुर (Manipur) शामिल हैं। उपचुनावों के नतीजों से न सिर्फ हवा का रुख का ही पता नहीं चलेगा, बल्कि नए सियासी समीकरण भी बनते दिखेंगे।
कहां-कहां काउंटिंग
जिन सीटों पर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती हो रही है, उनमें दादरा और नगर हवेली (Dadra And Nagar Haveli), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मंडी और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की खंडवा सीट शामिल है। जिन 30 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग हो रही है, उनमें असम (Assam) की पांच, पश्चिम बंगाल (West Bengal) की चार, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मेघालय (Meghalaya) में तीन-तीन, बिहार (Bihar), कर्नाटक (Karnataka) और राजस्थान (Rajasthan) में दो-दो और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), हरियाणा (Haryana), महाराष्ट्र (Maharashtra), मिजोरम (Mizoram), नागालैंड (Nagaland) और तेलंगाना (Telangana) में एक-एक सीट है।
क्यों खाली हुई लोकसभा सीट
तीनों लोकसभा क्षेत्रों में मौजूदा सदस्यों के निधन के बाद इन सीटों पर उपचुनाव कराया जा रहा है। मार्च में रामस्वरूप शर्मा (बीजेपी) के निधन के बाद मंडी सीट खाली हुई थी। खंडवा संसदीय क्षेत्र के लिए उपचुनाव बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के कारण कराना पड़ रहा है, जबकि दादरा और नगर हवेली से निर्दलीय लोकसभा सदस्य मोहन देलकर फरवरी में मुंबई के एक होटल में मृत पाए गए थे।
इन मुख्यमंत्रियों के लिए खास है उपचुनाव
जिन राज्यों की सीटों पर उपचुनाव हुए हैं उनमें से चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के लिए यह चुनाव काफी अहम माना जा रहा है, इनमें जो शामिल हैं वो..
नीतीश कुमार
बिहार में हो रहे उपचुनाव ने महागठबंधन में दरार डाल दी है। कांग्रेस ने कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीटों पर होने वाले चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिया। ऐसे में अब मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था। जिसका फायदा नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उनके दल जद (यू) को मिलता दिख रहा था।
शिवराज सिंह चौहान
इसी तरह मध्यप्रदेश के उपचुनाव के नतीजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के लिए काफी अहम हैं। खास तौर पर यह देखते हुए कि भाजपा ने गुजरात (Gujarat) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में अचानक मुख्यमंत्री बदल दिए हैं। ऐसे में अगर उचुनावों में पार्टी की हार होती हैं, तो उनकी कुर्सी पर खतरा मंडरा सकता है।
मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा में किसान आंदोलन के दौर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) का टेस्ट है। क्योंकि ऐलानाबाद की सीट पर इंडियन लोक दल के नेता अभय चौटाला चुनाव जीते थे। लेकिन किसान कानूनों के विरोध में उन्होंने यह सीट छोड़ दी थी।
अशोक गहलोत
इसी तरह राजस्थान की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए अहम हैं। क्योंकि यह चुनाव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot)और सचिन पायलट (Sachin Pilot) की आपसी खींचतान और भाजपा में वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के समर्थकों के विरोध के बीच चुनाव हो रहे हैं। जहां तक बंगाल चुनाव की बात है तो वहां जिस तरह से भाजपा को छोड़कर नेता और विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Maharashtra bypoll election results 2021
Madhya Pradesh bypoll election results 2021
मध्य प्रदेश की चार सीटों में से जोबट विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है। भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत ने 6 हजार से ज्यादा वोटों से कांग्रेस के महेश पटेल को हराया। वहीं, खंडवा लोकसभा सीट पर भी जश्न मनने लगा है। क्योंकि बीजेपी कैंडिडेट ज्ञानेश्वर पाटिल शुरुआती रुझानों से ही आगे चल रहे हैं। अब उन्होंने 40 हजार वोटों से बढ़त बना ली है। पृथ्वीपुर और रैगांव में सत्ता पक्ष और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर जारी है।
Telangana bypoll election results 2021
तेलंगाना के हुजूराबाद उपचुनाव में 15 राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार एटाला राजेंदर 9,434 वोटों से आगे चल रहे हैं।
Haryana Bypoll Election Results 2021
हरियाणा में इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के अभय सिंह चौटाला ने एलेनाबाद उपचुनाव में 6,708 मतों के अंतर से जीत हासिल की। उन्होंने बीजेपी के गोविंद कांडा को हराया है। कांग्रेस प्रत्याशी पवन बेनीवाल तीसरे स्थान पर रहे और जमानत गंवाई।
Karnataka Bypoll Election Results 2021
कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने एक-एक सीट जीती है। हंगल सीट पर कांग्रेस को और सिंदगी सीट पर भाजपा को जीत मिली है।
Madhya Pradesh Bypoll Election Results 2021
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उपचुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए अभूतपूर्व हैं। हम न केवल खंडवा लोकसभा सीट बल्कि जोबट विधानसभा सीट भी जीत रहे हैं, जहां 90% से ज्यादा लोग एसटी हैं। पार्टी ने इसे 70 साल में केवल दो बार जीता है। नतीजों ने केंद्र और राज्य सरकारों के कार्यों पर मुहर लगाई।
Bihar Bypoll Election Results 2021
राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि कुशेश्वर अस्थान विधानसभा उपचुनाव में हार के लिए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, सुनील सिंह और संजय यादव जिम्मेदार हैं। वे पार्टी को बर्बाद कर रहे हैं। वे हमें (तेज प्रताप और तेजस्वी) लड़ाना चाहते हैं। मैं उनसे पार्टी छोड़ने का अनुरोध करता हूं।
Karnataka bypoll election results 2021
कर्नाटक उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस को विधानसभा की एक-एक सीट पर जीत मिली है। हंगल सीट पर कांग्रेस की जीत हुई है जबकि सिंदगी सीट बीजेपी के खाते में गई है।
Andra Pradesh bypoll election results 2021
आंध्र प्रदेश के कडापा जिले की बदवेल विधानसभा सीट पर सत्ताधारी YSR कांग्रेस ने अपना कब्जा बरकरार रखा है। YSR कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ. दसारी सुधा ने 90,411 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई है। दसारी सुधा को 1,12,072 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी कैंडिडेट को महज 21,661 वोट ही मिले हैं। पूर्व कांग्रेस विधायक पीएम कमलम्मा को महज 6,217 वोटों के साथ तीसरा स्थान मिला है।
Karnataka Bypoll Election Results 2021
कर्नाटक में कांग्रेस उम्मीदवार श्रीनिवास माने ने हंगल उपचुनाव में 7,373 मतों से जीत दर्ज की।
Meghalaya Bypoll Election Results 2021
मेघालय में सत्ताधारी NPP और उसकी सहयोगी UDP ने सभी तीनों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। एनपीपी ने 2 और यूडीपी ने 1 विधानसभा सीट जीती।
मावफलांग: यूडीपी ने 4401 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की, कांग्रेस दूसरे, एनपीपी तीसरे पर रही।
मावरिंगकेंग: एनपीपी ने 1816 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की, कांग्रेस दूसरी, आईएनडी तीसरी पर रही।
राजाबाला: एनपीपी 1926 मतों के अंतर से जीती, कांग्रेस दूसरे, यूडीपी तीसरे पर रही।
West Bengal Bypoll Election Results 2021
बंगाल उपचुनाव में TMC की जीत पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- जहां चुनाव होते हैं वहां हम हार-जीत की बात करते हैं लेकिन जहां चुनाव नहीं होते, बल्कि पोलिंग बूथ पर कब्ज़ा होता हो, पुलिस, गुंडे और राजनीतिक दल का नेक्सस एक साथ काम करता हो वहां चुनाव नहीं होते। बंगाल में TMC सीट छीनती है।
Harayana Bypoll Election Results 2021
हरियाणा के ऐलानाबाद में INLD के अभय चौटाला ने जीत दर्ज की है। वह 6748 वोटों से चुनाव जीते। उन्होंने बीजेपी के गोविंद कांडा को हराया है। अभय की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाकर खुशी मनाई।
Karnataka bypoll election results 2021
सिंदडी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी जीती है और हंगल में कांग्रेस आगे चल रही है। सीएम बोम्मई के गृह जनपद की सीट हंगल पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। इलेक्शन कमीशन के अनुसार भाजपा के शिवराज , कांग्रेस के माने श्रीनिवास से करीब 8 हजार वोटों से पीछे हैं। शिवराज को जहां अब तक 75,999 वोट मिले तो वहीं माने को 83,324 वोट मिले हैं।
West Bengal Bypoll Election Results 2021
पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इसमें चारों सीटों पर सत्ताधारी TMC की जीत हुई है। राज्य की दिनहाता, शांतिपुर, खरदाह और गोसाबा सीट पर TMC ने जीत दर्ज की है।
Dadra Nagar Haveli bypoll election results 2021
दादरा और नगर हवेली लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पूर्व सांसद दिवंगत मोहन देलकर की पत्नी और शिवसेना उम्मीदवार कलाबेन देलकर ने 47,447 वोटों से जीत ली है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार महेश गावित को बड़े अंतर से हरा दिया।
Bihar Bypoll Election Results 2021
बिहार की कुशेश्वरस्थान सीट जनता दल यूनाइटेड ने जीत ली है। पिछली बार भी ये सीट उनके खाते में थी। बिहार की कुशेश्वरस्थान सीट जनता दल यूनाइटेड ने जीत ली है। 23 राउंड की गिनती खत्म हो गई है। जेडीयू (JDU) उम्मीदवार अमन भूषण हजारी ने 12698 वोट से जीत दर्ज की है। पिछली बार भी ये सीट उनके खाते में थी।
Rajasthan bypoll election results 2021
राजस्थान की धरियावद विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नगराज मीणा ने जीत हासिल की। मीणा ने निर्दलीय उम्मीदवार थावरचंद को 18725 मतों के अंतर से हराया। वहीं, वल्लभनगर सीट पर भी कांग्रेस की उम्मीदवार प्रीति सिंह शक्तावत अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 15646 मतों से आगे हैं।
Assam Bypoll Election Results 2021
असम की मरियानी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने 40 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है। यहां भाजपा के रूपज्योति कुर्मी ने चुनाव जीता है।
Himachal Pradesh Bypoll Election Results 2021
हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के दौरान कांग्रेस का दबदबा देखा जा रहा है। कांग्रेस ने भाजपा से जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट छीनी ली। यहां रोहित ठाकुर ने जीत हासिल की। इससे पहले मंडी लोकसभा से कांग्रेस प्रतिभा सिंह चुनाव जीतीं। कांग्रेस ने विधानसभा की तीनों विधानसभा सीटें जीत ली हैं।