मीराबाई चानू ने अपने परिवार के साथ एक फोटो शेयर की और लिखा कि 2 साल के लंबे अंतराल के बाद अपने परिवार से मिलने की यह भावना शब्दों से परे है।

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) मंगलवार को अपने घर इंफाल पहुंची और अब वह अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता रही हैं। परिवार से मिलने के बाद उन्होंने अपने माता-पिता के साथ अपनी के तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की और अपने इमोशन जाहिर किए। चानू ने अपने ट्वीट में बताया कि 2 साल बाद घरवालों से मिलना उनके लिए कितना अहम है। आइए आपको भी दिखाते हैं, चानू और उसके परिवार की ये फोटो...

Scroll to load tweet…

बुधवार को सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने अपने परिवार के साथ एक फोटो शेयर की और लिखा कि "2 साल के लंबे अंतराल के बाद अपने परिवार से मिलने की यह भावना शब्दों से परे है। मुझपर विश्वास दिखाने और मेरा समर्थन करने के लिए मैं आप सभी का आभारी हूं। धन्यवाद , एमा और बाबा ने मेरे लिए यहां तक पहुंचने के लिए किए गए सभी बलिदानों के लिए।”

जमीन पर बैठकर खाना खाते दिखीं मीराबाई
इसके साथ ही मीराबाई चानू की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह जमीन पर बैठकर घरवालों के साथ खाना खा रही हैं। लोग इस फोटो पर कमेंट कर मीराबाई के जज्बे को सलाम कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'प्यार, सम्मान, गौरव हमारे पास आप जैसे खिलाड़ी हैं' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हौसले और गरीबी के सामने भगवान भी हार मान लेते हैं।'

टोक्यो में भारत को दिलाया पहला मेडल
मीराबाईचानू ने शनिवार को टोक्यो इंटरनेशनल फोरम में महिला 49 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर भारत के लिए पदक तालिका की शुरुआत की थी। चानू का मंगलवार को इंफाल में जोरदार स्वागत किया गया, जब वह अपने गृह राज्य मणिपुर में चल रहे टोक्यो खेलों में एक बेहतरीन प्रदर्शन के बाद पहुंची। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए खुद मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह पहुंचे और चानू को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सीएम ने ओलंपिक में पदक लाने वाली बेटी को अपर पुलिस अधीक्षक पद का नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया। साथ ही एक करोड़ रुपये की नकद पुरस्कार का भी ऐलान किया है। बता दें कि वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में चानू ने भारत को 21 साल के बाद मेडल दिलाया। चानू से पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में वेटलिफ्टिंग में कांस्य मेडल जीता था।

Scroll to load tweet…

इससे पहले केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को टोक्यो ओलंपिक में भारत की पहली पदक विजेता मीराबाई चानू को सम्मानित किया था। अभिनंदन के बाद इंडियन वेटलिफ्टर इंफाल पहुंची और लोगों ने उनका जोरदार किया। ओलंपिक चैंपियन का स्वागत करने के लिए सभी इंफाल की सड़कों पर उतर आए थे।

ये भी पढ़ें- CM और उनके मंत्री-विधायक इस VVIP एडिशनल एसपी को चार्ज दिलाने पहुंचे आफिस, जानिए फिर क्या हुआ

Exclusive: 22km साइकिल से वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग के लिए जाती थी मीराबाई चानू , इमोशनल है इनकी स्टोरी