नई दिल्ली. शुक्रवार को हुए 35वीं एशियन स्नूकर चैम्पियनशिप को पंकज आडवाणी ने जीत लिया है। थाईलैंड के थनावत तिरापोंगपाईबून को फाइनल में हराकर पंकजन ने क्यू स्पोर्ट्स में करियर ग्रैंड स्लैम जीता। बता दें, वे इससे पहले बिलियर्ड्स में सारे बड़े टाइटल जीत चुके हैं। हालांकि, स्नूकर में उनका 15-रेड एशियन (लॉन्ग फॉर्मेट) खिताब जीतना बाकी था। वे स्नूकर में 6-रेड (शॉर्ट फॉर्मेट) और विश्व चैम्पियनशिप भी अपने नाम कर चुके हैं।
पंकजन ने एशियन चैंपियनशिप के साथ वर्ल्ड चैम्पियनशिप के हर फॉर्मेट पर जीत दर्ज की। उन्होंने थाईलैंड के खिलाड़ी को 6-3 से हराकर एशियन चैम्पियनशिप जीता। उन्होंने यह उपलब्धि बिलियर्ड्स और स्नूकर दोनों खेलों में हासिल की है। वे अब अगले वीक दोहा में होने वाले आईबीएसएफ वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे।
थाईलैंड को 6-3 से हराकर पंकज आडवाणी ने जीती एशियन स्नूकर चैंपियनशिप
35वीं एशियन स्नूकर चैम्पियनशिप को पंकज आडवाणी ने जीत लिया है। थाईलैंड के थनावत तिरापोंगपाईबून को फाइनल में हराकर पंकजन ने क्यू स्पोर्ट्स में करियर ग्रैंड स्लैम जीता।
1 Min read
Share this Article
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us