सार
ISSF World Cup 2022: भारत के स्वप्निल कुसाले ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में भारत के लिए रजत पदक हासिल किया।
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने गुरुवार को आईएसएसएफ विश्व कप (ISSF World Cup 2022) में बाकू, अजरबैजान में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (3पी) स्पर्धा में रजत पदक जीता और भारत इस लीग में भारत को दूसरा पदक दिलाया। 26 वर्षीय स्वप्निल का मुकाबला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में रियो ओलंपिक के रजत विजेता यूक्रेन के सेरही कुलिश से हुआ। हालांकि, इसमें स्वप्निल 10-16 से हार गए और गोल्ड पाने से चूक गए। लेकिन उन्होंने अपना पहला सिल्वर मेडल हासिल किया।
स्वप्निल और कुलिश के बीच कांटे की टक्कर
आईएसएसएफ विश्व कप के फाइनल मुकाबले में यूक्रेन के सेरही कुलिश ने रैंकिंग दौर में 411 अंक हासिल किए, जबकि स्वप्निल ने 409.1 अंक हासिल किए। वहीं, फिनलैंड की एलेक्सी ने 407.8 अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया।
कौन है स्वप्निल कुसाले
स्वप्निल कुसाले महाराष्ट्र के रहने वाले एक भारतीय निशानेबाज हैं। जिनका जन्म 1995 में एक किसान के परिवार में हुआ था। 2009 में, उन्होंने शूटिंग में करियर बनाने का सोचा और जी तोड़ मेहनत की। 2015 में, उन्होंने कुवैत में 2015 एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में जूनियर वर्ग में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 में गोल्ड मेडल जीता। इसके अलावा, उन्होंने 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में तुगलकाबाद में आयोजित 59वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप भी जीती थी। वहीं, तिरुवनंतपुरम में 61वीं राष्ट्रीय में भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था।
ISSF वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन
आईएसएसएफ विश्व कप में 12 सदस्यीय भारतीय राइफल दस्ते के पास अब एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल है। इसके साथ ही भारत इस प्रतियोगिता में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, कोरिया तीन गोल्ड मेडल के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर है।
यह भी पढ़ें- Norway chess 2022: इंडियन ग्रांडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने नॉर्वे विश्व चैम्पियनशिप में दर्ज की दूसरी जीत
रॉयल वाइट कलर की शेरवानी और लहंगे में नजर आए दीपक और उनकी दुल्हनिया, देखें उनकी शादी की 12 तस्वीरें