फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे दिन हुए ग्रुप-ए के मुकाबले में नीदरलैंड ने सेनेगल पर रोमांचक जीत दर्ज की है। नीदरलैंड ने सेनेगल को 2-0 से हराया है। इस रोमांचक मैच में 83वें मिनट तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी थीं और स्कोर बोर्ड पर 0-0 अंक था। लेकिन 84वें मिनट में कोडी गापको ने गोल दागकर 1-0 से टीम को बढ़त दिला दी। मैच खत्म होने के एक मिनट पहले डेवी क्लासेन ने नीदरलैंड के लिए दूसरा गोल कर जीत को 2-0 से दर्ज करा दिया।
- Home
- Sports
- Other Sports
- FIFA World Cup 2022: इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से हराया, नीदरलैंड की सेनेगल पर रोमांचक जीत
FIFA World Cup 2022: इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से हराया, नीदरलैंड की सेनेगल पर रोमांचक जीत
)
FIFA World Cup 2022 Day2. फीफा वर्ल्डकप 2022 की रंगारंग शुरूआत हो चुकी है और पहला मैच मेजबान कतर की टीम हार चुकी है। फीफा वर्ल्डकप के दूसरे दिन इंग्लैंड बनाम ईरान के बीच पहला मैच खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने शानदार जीत हासिल की है। इसके बाद सेनेगल की भिड़ंत नीदरलैंड से हुई। नीदरलैंड और सेनेगल का मुकाबला काफी रोमांचक था। 83वें मिनट तक दोनों टीमों ने एक दूसरे को गोल करने से रोके रखा। लेकिन आखिरी पलों में नीदरलैंड ने ताबड़तोड़ दो गोल दागते हुए मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया।
- FB
- TW
- Linkdin
नीदरलैंड की सेनेगल पर रोमांचक जीत
इंग्लैंड ने जीता पहला मुकाबला, ईरान को 6-2 से हराया
फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल में दूसरे दिन ईरान व इंग्लैंड के टीमों के बीच मुकाबला हुआ। विश्व कप के ग्रुप बी के इस मैच में इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से हरा दिया है। खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से बेलिंघम, साका, ग्रीलिश, स्टर्लिंग और रैशफोर्ड ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
यह है ईरान की टीम
फीफा वर्ल्डकप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ ईरान की टीम ने शानदार टीम उतारी है। यह है ईरान की टीम।
यह है इंग्लैंड की टीम
फीफा वर्ल्डकप के दूसरे दिन इंग्लैंड बनाम ईरान का मुकाबला है। यह इंग्लैंड की टीम है।
शान 6.30 बजे से शुरू होंगे मुकाबले
फीफा वर्ल्डकप 2022 में 21 नवंबर को कुल 3 मैच खेले जाने हैं। पहला मुकाबला शाम 6.30 बजे शुरू होगा। वहीं दूसरा मुकाबला सेनेगल बनाम नीदललैंड और तीसरा मुकाबला यूएसए बना वेल्स के बीच खेला जाएगा।
फीफा वर्ल्डकप के 3 मुकाबले
फीफा वर्ल्डकप में ईरान बनाम इंग्लैंड मैच के बाद सेनेगल का मैच होगा और अंतिम मुकाबला यूएसए बनाम वेल्स के बीच खेला जाएगा।
ईरान बनाम इंग्लैंड के बीच मुकाबला
भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे इंग्लैंड और ईरान के बीच मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला फीफा वर्ल्डकप के इतिहास का सबसे लोकप्रिय मुकाबला हो सकता है।