Commonwealth games 2022 में भारत को एक और गोल्ड की उम्मीद बंधी है। बैडमिंटन में PV Sindhu अपना मुकाबला जीत गई हैं।
- Home
- Sports
- Other Sports
- Commonwealth Games 2022 Day 5 : लॉन बॉल और TT में GOLD, बैडमिंटन में PV Sindhu जीतीं
Commonwealth Games 2022 Day 5 : लॉन बॉल और TT में GOLD, बैडमिंटन में PV Sindhu जीतीं
)
Commonwealth Games 2022. कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवे दिन भारत को एक और गोल्ड मेडल मिला है। भारतीय लॉन बॉल टीम ने 92 साल के इतिहास में पहली बार सीधे गोल्ड पर कब्जा जमाया है। अब तक इंडिया को कुल 4 गोल्ड मेडल मिल चुके हैं। इसके साथ ही पदकों की कुल संख्या डबल डिजिट यानी 10 तक पहुंच गई। भारतीय खिलाड़ियों ने चौथे दिन तक 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रांज मेडल जीते थे और पांचवे दिन 1 गोल्ड जीता है। इसमें सबसे ज्यादा मेडल्स वेटलिफ्टिंग में मिले हैं। वेटलिफ्टिंग में भारत को 7 पदक मिल चुके हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स का 5वां दिन भारत के लिए बहुत इंपार्टेंट रहा। गोल्ड से शुरूआत हुई और 4 इवेंट में भारतीय प्लेयर फाइनल में पहुंचे हैं।। बर्मिघंम के चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स की हर अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें...
- FB
- TW
- Linkdin
PV Sindhu को बैडमिंटन में जीती
तीन मेडल भारत के खाते में, मेडल टैली में 12 मेडल्स
भारत ने पांचवां गोल्ड जीत लिया है। भारत ने सिंगापुर को टेबल टेनिस में 3-1 से हरा दिया है। टेबल टेनिस के अलावा भारत ने लॉन बॉल्स में भी गोल्ड जीता है। महिला टीम ने यह कमाल कर दिखाया है। उधर, वेटलिफ्टिंग के मेंस 96 KG कैटेगरी में भारत के विकास ठाकुर ने सिल्वर जीता है। भारत के कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 12 मेडल हो गए हैं।
भारत की महिला टीम हारी
भारत की महिला हॉकी टीम इंग्लैंड से हार गई है। पहले क्वार्टर की शुरुआत में ही इंग्लैंड को पेनाल्टी कार्नर मिला और टीम की खिलाड़ी एंश्ले ने गोल कर दिया। यह बढ़त अंतिम समय तक जारी रही और भारतीय टीम यह मुकाबला 1-0 से हार गई।
Table Tennis में भारत को गोल्ड
Table Tennis में भारत ने गोल्ड जीत लिया है।
92 साल के बाद में पहला मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में भारतीय लॉन बॉल टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है। 92 साल के इतिहास में पहली बार भारत को लॉन बॉल में गोल्ड मेडल मिला है।
लॉन बॉल का ऐतिहासिक मुकाबला जारी
कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉनबॉल का ऐतिहासिक मुकाबला जारी है। यह पहला मौका होगा जब इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम में विपक्षियों को कड़ी चुनौती दी है। वहीं कई और खिलाड़ी भी फाइनल में जगह बना चुके हैं।
लॉन बॉल का ऐतिहासिक मुकाबला जारी
कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉनबॉल का ऐतिहासिक मुकाबला जारी है। यह पहला मौका होगा जब इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम में विपक्षियों को कड़ी चुनौती दी है। वहीं कई और खिलाड़ी भी फाइनल में जगह बना चुके हैं।
फाइनल में पहुंची मनप्रीत कौर
कॉमनवेल्थ गेम्स में गोलाफेंक प्रतियोगिता में भारत की मनप्रीत कौर ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मनप्रीत कौर ने 16.78 मीटर तक गोला फेंका और फाइनल में पहुंच गईं। अब उनसे पदक की उम्मीद बढ़ गई है।
मोहम्मद अनीस पदक की होड़ में
भारत के मोहम्मद अनीस याहिया ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मोहम्मद अनीस ने 7.68 मीटर की लंबी छलांग लगाई और पुरुषों की लंबी कूद के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वे क्वालीफाइंग राउंड में आठवें स्थान पर रहे।
भारत के श्रीशंकर फाइनल में पहुंचे
भारत के श्रीशंकर ने लंबीकूद यानी लॉग जंप में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। श्रीशंकर ने 8.05 मीटर लंबी छलांग लगाई, इसके बाद उनकी फाइनल में जगह पक्की हो गई।
वेटलिफ्टिंग मुकाबला जारी
कॉमनवेल्थ गेम्स में पूनम यादव 76 किलोग्राम भार वर्ग में मेडल की दावेदारी कर रही हैं। वेटलिफ्टिंग में 8वें मेडल पर उनकी नजर है हालांकि पहले प्रयास में 95 किलोग्राम भार उठाने वे असफल रही हैं।
लॉन बॉल मुकाबला जारी
लॉन बाल मुकाबले में भारत की लवली चौबे और नयनमोनी सैकिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वुमेंस पेयर राउंड 1 में खेल रही हैं। भारत को पास 4-1 की लीड है पहले राउंड के बाद। न्यूजीलैंड ने वापसी करते हुए स्कोर को 4-4 से बराबर कर लिया।
एथलेटिक्स के मुकाबले आज
लॉन बाल मुकाबले में भारत की लवली चौबे और नयनमोनी सैकिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वुमेंस पेयर राउंड 1 में उतरेंगी। वहीं एथलेटिक्स के मुकाबले में दुती चंद, एम श्रीशेखर, सीमा पूनिया सहित उतरेंगे कई एथलीट उतरेंगे।
रात 10 बजे गोल्ड के लिए भिड़ेगी टीम
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 2 अगस्त यानि मंगलवार को भारत और मलेशिया के बीच गोल्ड मेडल के लिए मैच खेला जाएगा। भारत और मलेशिया के बीच यह गोल्ड मेडल मैच नेशनल एक्जीवीशन सेंटर में खेला जाएगा। यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10 बजे होगा।
भारत का आज का शेड्यूल
यह है भारत का आज का पूरा शेड्यूल
1 बजे से शुरू होगा एक्शन
कॉमनवेल्थ गेम्स में 5वें दिन लॉन बॉल से दोपहर 1 बजे भारतीय चुनौती शुरू होगी। वेट लिफ्टिंग के कई मेडल दांव पर रहने वाले हैं। स्वीमिंग में श्रीहरि नटराज मेंस में खेलने वाले हैं, उनसे देश को ढेरों उम्मीदें हैं। टेबल टेनिस के फाइनल में सिंगापुर से भारतीय टीम का मुकाबला होगा। वुमेन्स हॉकी टीम भी आज जीत के संघर्ष करेगी।