मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में फ्लाईओवर और रेल ओवरब्रिज का लोकार्पण करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब ‘बीमारू’ नहीं, ‘ब्रेकथ्रू’ राज्य बन चुका है। मजबूत कानून व्यवस्था, निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर से प्रदेश नई पहचान बना रहा है।

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश अब ‘बीमारू’ राज्य की छवि से बाहर निकलकर ‘ब्रेकथ्रू’ राज्य की पहचान बना चुका है। प्रदेश इस नई पहचान की रीकोडिंग की दिशा में आगे बढ़ चुका है, जिसे जातिवादी और परिवारवादी ताकतें स्वीकार नहीं कर पा रही हैं। ये वही लोग हैं जो पहले दंगाइयों के हमपरस्त हुआ करते थे।

गोरखपुर में फ्लाईओवर और रेल ओवरब्रिज का लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर में 96.50 करोड़ रुपये की लागत से बने खजांची चौराहा फ्लाईओवर और 152.19 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बरगदवा-नकहा रेल ओवरब्रिज का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने पहले खजांची चौराहा पहुंचकर शिलापट्ट का अनावरण किया और फीता काटकर फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने बरगदवा-नकहा रेल ओवरब्रिज का लोकार्पण कर इसे जनता को समर्पित किया।

उपद्रव प्रदेश से उत्सव प्रदेश बना उत्तर प्रदेश

रेल ओवरब्रिज के समीप आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब उपद्रव प्रदेश नहीं, उत्सव प्रदेश बन चुका है। सुदृढ़ कानून व्यवस्था के कारण दंगाई या तो प्रदेश छोड़ चुके हैं या बिलों में छिप गए हैं। उन्होंने कहा कि जो दंगाई बचे थे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की गई, जिससे प्रदेश को दंगामुक्त बनाया गया। इससे दंगाइयों के सरपरस्त और हमदर्द परेशान हैं क्योंकि अब उनकी राजनीति और आजीविका दोनों प्रभावित हो रही हैं।

2017 से पहले भय और अराजकता का माहौल था

मुख्यमंत्री योगी ने जनता को वर्ष 2017 से पहले की स्थिति याद दिलाते हुए कहा कि उस समय प्रदेश में भय, आतंक, दंगे और अराजकता का माहौल था। न बेटियां सुरक्षित थीं और न ही व्यापारी। उन्होंने कहा कि जाति की राजनीति करने वाले लोग सिर्फ अपने परिवार के हितों के बारे में सोचते थे और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करते थे। इन्हीं लोगों ने प्रदेश और युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा किया था।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बदला उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2017 के बाद का उत्तर प्रदेश समस्याओं का समाधान खोजने वाला राज्य बना है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल बनाने के लिए विकास यात्रा को निरंतर आगे बढ़ाना और कानून-व्यवस्था को मजबूत रखना जरूरी है।

निवेश की बहार, रोजगार की गारंटी

सीएम योगी ने कहा कि बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण डबल इंजन सरकार ने प्रदेश में निवेश की बहार ला दी है। उन्होंने बताया कि स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से युवाओं को उनके ही क्षेत्र में रोजगार दिया जा रहा है। प्रदेश में 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं, जो डेढ़ करोड़ युवाओं को रोजगार देने की गारंटी हैं।

गोरखपुर बन रहा औद्योगिक और रोजगार का केंद्र

गोरखपुर का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गीडा से धुरियापार तक उद्योगों की लंबी श्रृंखला खड़ी हो रही है। इससे स्थानीय युवाओं को अपने ही जिले में रोजगार मिल रहा है।

माफिया और मच्छरों से नहीं, वर्ल्ड क्लास सड़कों से पहचाना जाएगा गोरखपुर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर की पहचान अब माफिया, मच्छर और इंसेफेलाइटिस से नहीं, बल्कि वर्ल्ड क्लास सड़कों और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से होगी। आज गोरखपुर में फोरलेन कनेक्टिविटी, लिंक एक्सप्रेसवे, गीडा, खाद कारखाना और एम्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। गोरखपुर एयरपोर्ट से सोनौली, लखनऊ और वाराणसी तक फोरलेन सड़कें बन चुकी हैं। रामगढ़ताल, जो कभी अवैध गतिविधियों का केंद्र था, आज शहर की नई पहचान बन चुका है।

विकास किसी एक परिवार की विरासत नहीं रहेगा

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि अब विकास किसी एक क्षेत्र या परिवार की विरासत नहीं रहेगा। प्रदेश के हर जिले और हर क्षेत्र में समान विकास होगा। उन्होंने कहा कि गोरखपुर जैसा विकास लखनऊ, प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़, बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देगा।

प्रयागराज महाकुंभ में रिकॉर्ड श्रद्धालु संख्या

मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले प्रयागराज के माघ मेले में 10-15 लाख श्रद्धालु आते थे। डबल इंजन सरकार द्वारा सुरक्षा और सुविधाओं की गारंटी मिलने के बाद इस बार मौनी अमावस्या पर साढ़े चार करोड़ और वसंत पंचमी पर साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया।

डबल इंजन सरकार गरीबों की सेवा में संकल्पबद्ध: सांसद रवि किशन

सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की डबल इंजन सरकार विकास के साथ-साथ गरीबों, वंचितों और शोषितों की सेवा कर रही है। उन्होंने कहा कि 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश को संभालने के लिए जो दृढ़ इच्छाशक्ति चाहिए, वह मुख्यमंत्री योगी में है।

गोरखपुर को मिला नया विकास आयाम: महापौर

महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में गोरखपुर के विकास को नई दिशा मिली है। उन्होंने नगर निगम की उपलब्धियों और भविष्य की कार्य योजनाओं की भी जानकारी दी।

बरगदवा-नकहा रेल ओवरब्रिज और खजांची फ्लाईओवर की विशेषताएं

बरगदवा चौराहे से जेल रोड पर नकहा जंगल-मानीराम स्टेशनों के बीच बने रेल ओवरब्रिज की लंबाई करीब 1092 मीटर है और इस पर 152.19 करोड़ रुपये की लागत आई है। इससे रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और शहर के उत्तरी हिस्से का यातायात सुगम होगा। वहीं 605 मीटर लंबा खजांची चौराहा फ्लाईओवर, जिसकी लागत 96.50 करोड़ रुपये है, जेल बाईपास को स्पोर्ट्स कॉलेज रोड से जोड़ता है। इससे सोनौली रोड और खाद कारखाना मार्ग तक पहुंच आसान हो जाएगी।