PM मोदी पर राहुल गांधी का नया तंज, 'फर्क समझो सरजी' नाम से शेयर किए वीडियो में आखिर क्या
Rahul Gandhi Taunts on PM Modi: विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और उन पर "दबाव में सरेंडर" करने का आरोप लगाया। उन्होंने मोदी की तुलना इंदिरा गांधी की लीडरशिप से करते हुए उन पर कई तंज कसे।

राहुल गांधी की ये टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाल ही में दिए उस बयान के बाद आईं, जिसमें ट्रंप ने दावा किया था कि मोदी ने उनसे मिलने का समय मांगा था। ट्रंप ने कहा, मोदी मुझसे मिलने आए, 'सर, क्या मैं आपसे मिल सकता हूं?'
ट्रंप की इन टिप्पणियों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने X पर "फर्क समझो सरजी" कैप्शन के साथ एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका से दबाव पड़ने पर पीएम मोदी झुक गए।
फ़र्क समझो, सर जी! pic.twitter.com/pLUtZK3oGR
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 7, 2026
राहुल गांधी ने कहा, "मैं इन बीजेपी-आरएसएस वालों को अब बहुत अच्छे से जानता हूं। उन पर थोड़ा दबाव डालो, थोड़ा धक्का दो और वे डर के मारे भाग जाते हैं। जैसे ही ट्रंप ने वहां से इशारा किया और फोन उठाकर कहा, 'मोदी जी आप क्या कर रहे हैं? नरेंद्र सरेंडर करो' और 'हां सर' कहकर नरेंद्र मोदी जी ने ट्रंप के इशारे का पालन किया।"
राहुल गांधी ने 1971 के बांग्लादेश युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका के भारी दबाव के बावजूद भारत उस वक्त मजबूती से खड़ा रहा था। आपको वह समय याद होगा जब फोन कॉल नहीं आया था, बल्कि सातवां बेड़ा आ गया था। 1971 के युद्ध में सातवां बेड़ा आया, हथियार आए, एक एयरक्राफ्ट कैरियर आया। इंदिरा गांधी जी ने कहा, 'मुझे जो करना है, मैं वही करूंगी।' यही फर्क है।"
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी तंज कसते हुए ट्रंप के कमेंट्स शेयर किए और लिखा, "नमस्ते ट्रंप से लेकर हाउडी मोदी तक, डोनाल्ड भाई और अब यह। आगे क्या?" बता दें कि ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है, जिसमें नई दिल्ली द्वारा रूसी तेल खरीदने से जुड़ा 25% भी शामिल है।
कांग्रेस ट्रंप की टैरिफ धमकियों को लेकर मोदी सरकार पर बार-बार निशाना साध रही है। कांग्रेस का तर्क है कि "नमस्ते ट्रंप" और "हाउडी मोदी" जैसे हाई-प्रोफाइल इवेंट, सार्वजनिक मेलजोल और अमेरिकी राष्ट्रपति की सोशल मीडिया पर तारीफ से भारत को बहुत कम कूटनीतिक या आर्थिक फायदा हुआ है।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

