फिल्मी स्टाइल में पकड़ा गया KGMU का डॉक्टर रमीजुद्दीन, जिस पर था लव जिहाद का आरोप
लखनऊ के KGMU धर्मांतरण और दुष्कर्म मामले में 17 दिनों से फरार आरोपी डॉक्टर रमीजुद्दीन नायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, बिना सहमति गर्भपात और जबरन धर्म परिवर्तन कराने के गंभीर आरोप हैं।

17 दिन की तलाश खत्म, पुलिस के जाल में आया आरोपी डॉक्टर
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से जुड़े धर्मांतरण और यौन शोषण मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 17 दिनों से फरार चल रहे आरोपी सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर रमीजुद्दीन नायक को चौक पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था और उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी।
हुसैनाबाद का फ्लैट बना गिरफ्तारी की जगह
पुलिस ने आरोपी को ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद स्थित मुमताज कोर्ट अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 303 से पकड़ा। यह वही फ्लैट है, जहां कुछ दिन पहले पुलिस कुर्की की नोटिस चस्पा कर चुकी थी। मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में आरोपी उस समय गिरफ्तार हुआ, जब वह अपना सामान लेने वहां पहुंचा था।
चार राज्यों में चली तलाश, सर्विलांस से मिली सफलता
डीजीपी राजीव कृष्ण के मुताबिक, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें चार राज्यों में सक्रिय थीं। सर्विलांस और थाना चौक पुलिस की संयुक्त टीम ने सटीक इनपुट के आधार पर कार्रवाई की और फरार डॉक्टर को दबोच लिया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त लखनऊ के निर्देश पर की गई।
गंभीर आरोपों से हिला KGMU
आरोपी डॉक्टर पर KGMU की एक महिला डॉक्टर के साथ बार-बार दुष्कर्म, बिना सहमति गर्भपात कराने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने जैसे गंभीर आरोप हैं। मामले के उजागर होने के बाद से ही वह फरार था। KGMU प्रशासन ने भी आरोपी को दोषी मानते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की है।
23 दिसंबर को दर्ज हुई थी शिकायत
यह पूरा मामला 23 दिसंबर 2025 को सामने आया था, जब KGMU में एमडी पैथोलॉजी की एक छात्रा ने चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। छात्रा का आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उसके साथ जबरन गर्भपात व धर्म परिवर्तन कराया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब पूरे नेटवर्क और साजिश की गहराई से जांच में जुटी है।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

