- Home
- News
- बांझ महिलाओं को प्रेग्नेंट करो और 10 लाख कमाओं! कभी सुना है ऐसा जॉब ऑफर-अगर नहीं, तो इसे पढ़ें
बांझ महिलाओं को प्रेग्नेंट करो और 10 लाख कमाओं! कभी सुना है ऐसा जॉब ऑफर-अगर नहीं, तो इसे पढ़ें
Bihar Cyber Fraud Alert: क्या वाकई 10 लाख कमाने के लिए किसी महिला को प्रेग्नेंट करना “नौकरी” हो सकती है? रजिस्ट्रेशन फीस से शुरू हुई ठगी ने कैसे सैकड़ों पुरुषों की जमा पूंजी लूट ली-पढ़िए बेहद चौंकाने वाला खुलासा।

Bihar Pregnancy Job Scam: बिहार के नवादा से सामने आया यह मामला सुनने में जितना अजीब लगता है, असल में उतना ही खतरनाक और चौंकाने वाला साइबर फ्रॉड है। सोशल मीडिया पर फैलाए गए विज्ञापनों में पुरुषों को यह लालच दिया गया कि अगर वे बांझ महिलाओं को प्रेग्नेंट कर देते हैं, तो उन्हें 10 लाख रुपये तक का इनाम, मुफ्त सेक्स और आसान कमाई का मौका मिलेगा। इसी झांसे में आकर कई लोग अपनी गाढ़ी कमाई गंवा बैठे।
‘ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब’ आखिर था क्या?
फेसबुक और व्हाट्सएप पर ‘All India Pregnant Job’, ‘Pregnant Service’ और ‘Playboy Service’ जैसे नामों से विज्ञापन चलाए जा रहे थे। इनमें दावा किया जाता था कि देशभर में ऐसी महिलाएं हैं जो संतान नहीं पैदा कर पा रहीं और इसके लिए वे पुरुषों को पैसे देने को तैयार हैं। यह सब सुनने में आसान कमाई का रास्ता लगता था, लेकिन हकीकत पूरी तरह फर्जी थी।
पुरुषों को फंसाने का तरीका क्या था?
गैंग पहले पुरुषों से संपर्क करता था और उन्हें 10 लाख रुपये का लालच देता था। कहा जाता था कि अगर कामयाबी नहीं भी मिली, तो भी आधा पैसा मिलेगा। भरोसा जीतने के लिए महिला मॉडल्स की तस्वीरें भेजी जाती थीं और मुफ्त सेक्स का वादा किया जाता था। इसके बाद खेल शुरू होता था-
- रजिस्ट्रेशन फीस
- होटल चार्ज
- मेडिकल प्रोसेस
- सिक्योरिटी अमाउंट
एक के बाद एक बहाने बनाकर शुरुआती चार्ज के नाम पर पैसे वसूले जाते थे। जब तक पीड़ित को सच्चाई समझ आती, तब तक वह हजारों या लाखों रुपये गंवा चुका होता।
लोग पुलिस के पास क्यों नहीं गए?
इस फ्रॉड की सबसे खतरनाक बात यह थी कि सामाजिक बदनामी का डर। ज्यादातर पीड़ित यह सोचकर चुप रहे कि अगर किसी को पता चल गया तो उनकी इज्जत चली जाएगी। इसी डर का फायदा उठाकर आरोपी लगातार ठगी करते रहे।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
नवादा साइबर पुलिस ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाकर जांच की। इस मामले में रंजन कुमार नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी में किया जा रहा था। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
क्या यह पहला मामला है?
नहीं। पुलिस के मुताबिक नवादा और आसपास के इलाकों में पहले भी ऐसे सेक्स, लोन और जॉब स्कैम सामने आ चुके हैं। कई मामलों में पीड़ितों को ब्लैकमेल भी किया गया। बावजूद इसके, यह ‘प्रेग्नेंसी जॉब’ स्कैम अब भी सोशल मीडिया पर घूम रहा है।
पुलिस की चेतावनी: कैसे बचें ऐसे स्कैम से?
नवादा पुलिस ने साफ कहा है-
- सोशल मीडिया पर असामान्य और लालच भरे ऑफर पर भरोसा न करें।
- कोई भी नौकरी या कमाई का ऑफर अगर बहुत आसान लगे, तो सतर्क हो जाएं।
- किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत साइबर पुलिस को रिपोर्ट करें।
‘जल्दी पैसा’ और ‘मुफ्त सुख’ का लालच अक्सर बड़ी ठगी में बदल जाता है। नवादा का यह मामला एक कड़वी सीख है कि इंटरनेट पर दिखने वाली हर चमकती चीज़ सोना नहीं होती।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।
