Kite Festival : अहमदाबाद में पेंच लड़ाते दिखे अमित शाह, लेकिन किसी ने काट दी पतंग
Amit Shah Fly ite : सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह ने अहमदाबाद में मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाई। इस वक्त वह अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ पेंच लड़ाते दिखे. लेकिन किसी ने उनकी पतंग को काट दिया।

पत्नी के साथ अमित शाह ने उड़ाई पतंग
देशभर में 14 जनवरी का महापर्व मकर संक्राति मनाया जा रहा है। इसी बीच नेता से लेकर अभिनेता तक पतंबगाजी यानि आसमान में पतंग भी उड़ा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने होम टाउन यानि गुजरात में पतंग उड़ाई।
पेंच लड़ाते दिखे लड़ाते दिखे
दरअसल, गृह मंत्री पेंच लड़ाते दिखेने बुधवार को अहमदाबाद के नारणपुरा में अपने पूरे परिवार के साथ पतंग उत्सव मनाया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ पतंग भी उड़ाई। वह पेंच लड़ाते दिखे, लेकि उनकी पतंग को दूसरे पतंगबाज ने काट दिया। हालांकि किसने उनकी पतंग काटी है, इसकी खबर नहीं है।
इसलिए गुजरात दौरे पर अमित शाह
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मकर संक्रांति के अवसर पर अहमदाबाद में उत्तरायण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए हैं।
पीएम मोदी ने भी उड़ाई पतंग
बता दें कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अहमदाबाद में मौजूद थे तो उन्होंने भी पतंगबाजी की। पीएम मोदी ने जहां पतंग उड़ाई तो जर्मन चांसलर ने उनके धागे की डोर थामी थी। दोनों नेताओं ने एक साथ पतंग उड़ाई।
अहमदाबाद में महोत्सव सबसे खास
अहमदाबाद में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव सबसे खास होता है। यहां पतंग उड़ाने के लिए देश विदेश से लोग पहुंचते हैं। यहां का काइट फेस्टिवल देखते ही बनता है। नेता हो या अभिनेता. पतंग उड़ाने के लिए उनकी दीवानगी अलग ही होती है।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

