सार

ड्वेन जॉनसन (द रॉक), रोंडा राउजी, जॉन सीना, ब्रॉक लेसनर जैसे WWE स्टार महाकुंभ मेले में शामिल हुए, ऐसा दावा सोशल मीडिया पर तस्वीरों के साथ किया जा रहा है। 

प्रयागराज: क्या महाकुंभ मेले में WWE के सुपरस्टार शामिल होने भारत आए? जॉन सीना, ब्रॉक लेसनर, द रॉक, रोंडा राउजी जैसे स्टार प्रयागराज में पहुंचे, ऐसा दावा कई सोशल मीडिया पोस्ट में तस्वीरों के साथ किया जा रहा है। इन तस्वीरों की सच्चाई क्या है? आइए, इस दावे और हकीकत की पड़ताल करते हैं।

दावा

WWE के सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन (द रॉक), रोंडा राउजी, जॉन सीना, ब्रॉक लेसनर महाकुंभ मेले में शामिल होने आए, ऐसा दावा कई सोशल मीडिया पोस्ट में तस्वीरों के साथ किया जा रहा है। पोस्ट के स्क्रीनशॉट नीचे दिए गए हैं। ब्रॉक लेसनर बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ और जॉन सीना आलिया भट्ट के साथ पोज़ देते दिख रहे हैं। 

तथ्य-जांच

मशहूर WWE स्टार्स के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में आने का दावा करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट की तस्वीरों में कुछ अस्वाभाविकता दिखाई देती है। स्टार्स के चेहरे के भाव में अंतर और तस्वीरों में असामान्य चिकनाहट दिख रही है। इससे संकेत मिलता है कि ये तस्वीरें AI जनरेटेड हो सकती हैं। इस आधार पर सभी तस्वीरों को AI डिटेक्शन टूल से जांचा गया, जिससे सच्चाई सामने आ गई। 

सच्चाई

जॉन सीना, ब्रॉक लेसनर, द रॉक, रोंडा राउजी जैसे स्टार्स के महाकुंभ मेले में आने का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा AI जनरेटेड तस्वीरों पर आधारित है। 

और पढ़ें: क्या भारत के एक गांव में प्राचीन अंतरिक्ष यान मिले? तस्वीरों का सच- Fact Check