सार

कतर के अमीर दो दिन की यात्रा पर भारत आए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। जानिए इसके पीछे LNG डील, नौसेना अधिकारियों की रिहाई और निवेश जैसी 3 प्रमुख वजहें।

Qatar Amir India Visit: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी दो दिन की यात्रा पर भारत आए हैं। सोमवार शाम को वह नई दिल्ली पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत करने पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंचे। मंगलवार को शेख तमीम बिन हमद के साथ नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय बातचीत की। आइए विदेश मामलों के जानकार अभिषेक खरे से इसकी तीन बड़ी वजह जानते हैं।

 

 

एयरपोर्ट जाकर कतर के अमीर का नरेंद्र मोदी ने क्यों किया स्वागत, तीन वजह

वजह 1- भारत कतर से अपनी जरूरत का 48% LNG (Liquefied Natural Gas) खरीदता है। हाल ही में भारत ने कतर से 20 साल तक LNG खरीदने का एग्रिमेंट किया है। यह 2028 से 2048 तक चलेगा। इसका लाभ यह है कि कतर 20 साल तक कम कीमत में गैस सप्लाई करेगा। इस दौरान भारत को करीब 6 बिलियन डॉलर (करीब 53 हजार करोड़ रुपए) की बचत होगी।

YouTube video player

वजह 2- पिछले साल कतर में भारतीय नौसेना के कुछ पूर्व अधिकारियों को फांसी की सजा दी गई थी। वे कतर की कंपनी में काम कर रहे थे। कतर के अमीर के दखल के कारण सजा माफ कर दी गई थी। उन्हें भारत वापस भेजा गया था। इसके लिए भारत ने कतर को धन्यवाद दिया था।

यह भी पढ़ें- Qatar Amir India Visit: कतर के अमीर के साथ नरेंद्र मोदी ने की बात, हुआ रणनीतिक साझेदारी पर समझौता

वजह 3- कतर के सॉवरेन वेल्थ फंड से भारत में लगातार निवेश हो रहा है। आने वाले समय में भी कतर अरबों डॉलर का निवेश भारत में करने वाला है।

ये तीन प्रमुख कारण हैं, जिनकी वजह से कतर के अमीर का प्रधानमंत्री ने प्रोटोकॉल तोड़कर स्वागत किया है। भविष्य में भी कतर भारत के लिए महत्वपूर्ण देश साबित होने वाला है।

यह भी पढ़ें- कतर के अमीर का भारत में शाही स्वागत, राष्ट्रपति भवन में मिला गार्ड ऑफ ऑनर, देखें वीडियो