SIR Voter List Update: पश्चिम बंगाल SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 58 लाख से ज्यादा नाम हटाए गए। अगर आपका नाम इलेक्टोरल रोल से गायब है तो कैसे चेक करें, Form 6 कैसे भरें और दावा-आपत्ति की पूरी प्रक्रिया यहां जानिए...
How to Check Name Online in Voter List: पश्चिम बंगाल में इलेक्शन कमीशन (EC) के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत अब तक 58 लाख से ज्यादा नाम वोटर्स लिस्ट से हटा दिए गए हैं। इस प्रक्रिया के तहत बंगाल और कुछ अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल्स जल्द ही जारी किए जाएंगे। ड्राफ्ट रोल्स पब्लिश होने का मतलब एन्यूमेरशन फेज खत्म होना माना जा रहा है। इसके बाद दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया शुरू होती है, जिसमें सुनवाई और वैरिफिकेशन शामिल होता है। इसके बाद फाइनल इलेक्टोरल रोल्स जारी किए जाएंगे। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अगर SIR प्रक्रिया के दौरान आपका नाम वोटर्स लिस्ट से हट गया है तो क्या करें? आइए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप तरीका...
SIR ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल्स के फैक्ट्स
पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गोवा, पुडुचेरी और लक्षद्वीप के ड्राफ्ट रोल्स जल्द ही पब्लिश होंगे। ड्राफ्ट रोल्स ऑनलाइन और फिजिकल दोनों रूप में उपलब्ध होंगे। आप इन्हें राज्य के CEO या DEO की वेबसाइट पर देख सकते हैं। SIR प्रक्रिया का शेड्यूल 27 अक्टूबर को घोषित किया गाय था और यह प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हुई थी। फाइनल रोल्स 14 फरवरी, 2026 को जारी होंगे। चुनाव आयोग ने सभी CEO और DEO को निर्देश दिया है कि ड्राफ्ट रोल्स की हार्ड कॉपी सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों को उपलब्ध कराई जाए, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहे।
अगर आपका नाम ड्राफ्ट रोल्स में नहीं है तो क्या करें?
- अगर आप ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल्स में अपना नाम नहीं पाते, तो चुनाव आयोग को समय सीमा के भीतर दावा या आपत्ति जमा करें।
- फॉर्म 6 (वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म) भरें।
- इसके साथ एनेक्शर (Annexure IV) (डिक्लरेशन फॉर्म) और पहचान-निवास प्रमाण के दस्तावेज जमा करें।
- इसे ऑनलाइन voters.eci.gov.in या ECINET मोबाइल ऐप के जरिए सबमिट करें।
- आप इसे BLO (Booth Level Officer) के पास ऑफ़लाइन भी जमा कर सकते हैं।
SIR दावों और आपत्तियों की समय सीमा
शुरू- 16 दिसंबर, 2025
समाप्त- 15 जनवरी, 2026
फाइनल रोल्स जारी होंगे- 14 फरवरी, 2026
SIR प्रक्रिया के बाद कहां चेक करें अपना नाम?
ऑफिशियल वेबसाइट voters.eci.gov.in या या राज्य के CEO की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा बूथ स्तर पर BLO के पास हार्ड कॉपी उपलब्ध रहती है। नाम और EPIC नंबर के से आप सर्च कर सकते हैं।
SIR ड्राफ्ट रोल्स क्यों अहम हैं?
ड्राफ्ट रोल्स मतदाता नामांकन और सत्यापन का अंतिम चरण नहीं हैं। यह केवल एन्यूमेरशन चरण के खत्म होने का संकेत है। इसके बाद दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया होगी, जहां मतदाता अपना नाम जोड़ने, सुधारने या हटाए गए नाम के खिलाफ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इस प्रक्रिया का मकसद वोटर लिस्ट को अपडेट करना और पारदर्शी बनाना है, ताकि सभी पात्र मतदाता चुनाव में शामिल हो सकें।


