Murshidabad violence: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (CV Ananda Bose) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि जमीनी स्थिति विचित्र और बर्बर है।
राज्यपाल ने हिंसा के दौरान मारे गए पिता और बेटे के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। कहा कि वह केंद्र सरकार को इस मामले की जानकारी देंगे। हिंसा को लेकर राज्य सरकार की रिपोर्ट के बारे में बोस ने कहा, "मेरे पास विरोधाभासी रिपोर्ट थी। इसलिए मैं मुर्शिदाबाद आया। मैंने जो देखा वह विचित्र था। यह बर्बर था।"
राज्यपाल ने कहा, "चुनावों के दौरान हिंसा होती थी, लेकिन अब यह लगातार हो रही है। एक वर्ग दूसरे पर बल प्रयोग करने की कोशिश कर रहा है। यह कट्टरवाद का सबसे खराब रूप है। लोगों का सिस्टम से भरोसा उठ गया है।"
उन्होंने कहा, "स्थानीय लोग अपनी सुरक्षा तय किए जाने की मांग कर रहे हैं। मैं अपनी रिपोर्ट केंद्र और राज्य सरकार के साथ शेयर करूंगा। इस समय रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं कर सकते।" हिंसा प्रभावित इलाकों के दौरे के दूसरे दिन शनिवार को राज्यपाल मुर्शिदाबाद के समशेरगंज, धुलियान, सुती और जंगीपुर गए।
वक्फ कानून के विरोध में बंगाल में भड़की हिंसा
बता दें कि 11 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और दक्षिण 24 परगना जिला के कई इलाकों में वक्फ कानून के विरोध में हिंसा हुई थी। इसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई। हिंसा में हिंदुओं के घरों में तोड़फोड़ की गई।