सार
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। जिला के ढोलाहाट क्षेत्र में हुए एक भीषण विस्फोट हुआ।
Dholahat blast: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। जिला के ढोलाहाट क्षेत्र में हुए एक भीषण विस्फोट हुआ। इस ब्लास्ट के बाद पटाखों में आग लग गई। इस हादसा में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि ढोलाहाट के एक घर में सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट हुआ। सिलेंडर ब्लास्ट से आसपास रखे पटाखों में आग लगने से लगातार विस्फोट होने लगा। इस ब्लास्ट में घर पूरी तरह से नेस्तनाबूद हो गया। इस हादसा के बाद आसपास अफरातफरी मच गयी। आग की लपटें आसपास के घरों को अपने चपेट में लेने लगीं।
उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और राहत टीमें पहुंचने लगी थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंची थीं। फंसे लोगों को निकाला जा रहा था।