US Vice President JD Vance Jaipur Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ आज सुबह 9 बजे जयपुर के आमेर किला पहुंचे। यहां उनका स्वागत पारंपरिक राजस्थानी अंदाज में किया गया। वेंस परिवार ने किले में राजस्थानी संस्कृति की झलक देखी और फिर उन्होंने आमेर महल, शीशमहल, पन्ना-मीना कुंड और अनोखे म्यूजियम का दौरा किया।

राजस्थानी कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का काफिला आज सुबह 9 बजे जयपुर के रामबाग पैलेस से आमेर महल के लिए रवाना हुआ। आमेर के हाथी स्टैंड से उन्हें खुली जिप्सी में महल तक पहुंचाया गया। जिप्सी से उन्होंने मावठा सरोवर और केसर क्यारी बाग देखा। इसके बाद वे जलेब चौक गए, जहां हथिनी पुष्पा और चंदा ने उनका स्वागत किया, और राजस्थानी कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।

 

Scroll to load tweet…

 

मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम ने किया स्वागत

इसके बाद, वेंस परिवार महल के अंदर गए, जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने उनका स्वागत किया। यहां उन्होंने महल से जुड़ी जानकारी ली। सुरक्षा के मद्देनजर आमेर महल को पूरी तरह से खाली कर दिया गया था और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

यह भी पढ़ें: भारत के चार कार्डिनल भी नए Pope के चुनाव में होंगे शामिल, जानें डिटेल

24 घंटे के लिए आम जनता के लिए किया गया बंद

जेडी वेंस ने अपने परिवार के साथ राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर की झलक दिखाने वाले कच्ची घोड़ी, घूमर और लोक नृत्यों का आनंद लिया। वेंस उपराष्ट्रपति अपने बेटे इवान और विवेक का हाथ पकड़े लाल कालीन पर चल रहे थे और उनकी पत्नी उषा वेंस अपनी बेटी मीराबेल को गोद में उठाए हुए थीं। इस दौरान, वेंस परिवार की यात्रा के चलते आमेर किला सोमवार दोपहर 12 बजे से 24 घंटे तक आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था।