सार

SGPC ने अमेरिकी अधिकारियों द्वारा सिख डिपोर्टियों को पगड़ी न पहनने देने के मामले की कड़ी निंदा की। शिरोमणि अकाली दल ने भी विदेश मंत्रालय से इस मुद्दे को उठाने की मांग की।

 

US Illegal immigrants turban row: अमेरिका से अरेस्ट कर वापस भेजे जा रहे अवैध प्रवासियों के हथकड़ी लगाकर सफर कराए जाने के बाद अब सिख समुदाय के लोगों को पगड़ी उतरवाकर भेजने पर पर जमकर आलोचना हो रही है। सिख कम्युनिटी का आरोप है कि अमेरिकी अधिकारी सिख प्रवासियों को पगड़ी तक पहनने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। भारत लौटे सिख डिपोर्टियों (Sikh Deportees) को पगड़ी पहनने की अनुमति न दिए जाने के मामले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने रविवार को अमेरिकी प्रशासन की कड़ी निंदा की है।

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का यह बयान उस समय आया है जब सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हुईं जिनमें सिख डिपोर्टियों को अमृतसर एयरपोर्ट (Amritsar Airport) पर इमिग्रेशन की औपचारिकताएं पूरी करते समय बिना पगड़ी के देखा गया।

शनिवार की रात में भी 116 भारतीय वापस पहुंचे थे

शनिवार देर रात एक अमेरिकी सैन्य विमान (US Military Aircraft) 116 अवैध भारतीय प्रवासियों (Illegal Indian Immigrants) को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। इनमें 65 पंजाब (Punjab), 33 हरियाणा (Haryana) और 8 गुजरात (Gujarat) के प्रवासी शामिल थे।

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने लंगर और बस सेवा की व्यवस्था की

दरअसल, भारत लौटाए जा रहे कथित अवैध प्रवासियों की सुविधा के लिए अमृतसर में एसजीपीसी सेवा कर रहा है। SGPC के अधिकारियोंको शनिवार रात में भी एयरपोर्ट पर लंगर (Langar) और बस सेवा (Bus Service) की व्यवस्था के लिए लगाया गया था। इन लोगों ने सिख डिपोर्टियों को ‘दस्तार’ (Dastar) प्रदान की।

 

 

अमेरिका के रवैया का विरोध कर रहा सिख समाज

एक सिख डिपोर्टी ने बताया कि जब वे अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश कर रहे थे तो उन्हें अपनी पगड़ी उतारने के लिए कहा गया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचने पर वे बिना पगड़ी के थे।

SGPC के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल (Gurcharan Singh Grewal) ने अमेरिकी अधिकारियों की निंदा करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि डिपोर्टियों को हथकड़ियों में लाया गया और सिख डिपोर्टियों को पगड़ी पहनने की अनुमति नहीं दी गई। SGPC जल्द ही इस मुद्दे को अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष उठाएगा। उन्होंने कहा: पगड़ी सिख की पहचान है।

शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) ने भी अमेरिकी प्रशासन की निंदा करते हुए भारत के विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) से आग्रह किया कि वह इस मामले को तुरंत अमेरिकी अधिकारियों के साथ उठाए ताकि भविष्य में ऐसा न हो।

यह भी पढ़ें:

अमेरिका से 112 भारतीय डिपोर्ट, अमृतसर पहुंचे, अवैध प्रवासियों को अरेस्ट कर वापस भेज रहा ट्रंप प्रशासन