Flights That Never Landed Back: अहमदाबाद हादसे के बाद जानिए उन विमानों के बारे में जो उड़ान भरने के बाद रहस्यमय तरीके से गायब हो गए और कभी वापस धरती पर नहीं लौटे। 

Flights That Never Landed Back: गुरूवार को दोपहर अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें एयर इंडिया का एक प्लेन रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में सारे यात्री की मौत हो गई लेकिन चमत्कार से एक व्यक्ति इसमें बच पाया जिसका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद आज हम आपको ऐसे हवाई हादसों के बारे में बता रहे हैं जहां प्लेन ने उड़ान तो भरी लेकिन लोगों को आज तक उस प्लेन और उसमें बैठे लोगों के बारे में पता नहीं चल पाया।

मलेशिया एयरलाइंस MH370 (2014)

साल 2014 में मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट MH370 ने कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी। इस प्लेन में 239 लोग सवार थे। उड़ान के दौरान यह वियतनाम के आसमान में पहुंचते ही अचानक गायब हो गया। इस विमान के बारे में आज तक कुछ भी पता नहीं चल पाया।

स्टार टाइगर (1948)

30 जनवरी 1948 को ब्रिटिश साउथ अमेरिकन एयरवेज का विमान 'स्टार टाइगर' पुर्तगाल के अजोर द्वीप से बरमूडा के लिए रवाना हुआ था। इसमें 25 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे। उड़ान के वक्त विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया और वह आज तक दोबारा लौट कर नहीं आया।

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane crash में मारे गए व्यक्ति के परिजन ने लगाया 1,000 पाउंड रिश्वत का आरोप, MHA ने दी सफाई

स्टार एरियल (1949)

स्टार टाइगर की घटना के ठीक एक साल बाद, 17 जनवरी 1949 को अमेरिकन एयरवेज का एक और विमान 'स्टार एरियल' उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही गायब हो गया। इसमें 13 यात्री और 7 क्रू मेंबर सवार थे। यह विमान भी आसमान में ही लापता हो गया और आज तक नहीं मिला।

फ्लाइट 19 (1945)

5 दिसंबर 1945 को अमेरिका के फ्लोरिडा से एक ट्रेनिंग फ्लाइट उड़ान पर निकली जिसमें 14 पायलट सवार थे। कुछ देर बाद उनका बेस स्टेशन से संपर्क टूट गया। उन्हें खोजने के लिए कई विमान भेजे गए, लेकिन न तो ट्रेनिंग फ्लाइट मिली और न ही खोजी विमान लौटे। इन हादसों ने दुनिया भर के एयर ट्रैफिक और हवाई यात्रा की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए। आज भी ये घटनाएं रहस्य बनी हुई हैं, जिनका कोई ठोस जवाब नहीं मिल पाया है।