LPG Price hike: मिडिल क्लास से लेकर गरीब तक की रसोई महंगी हो गई है। केंद्र सरकार ने महंगाई का झटका देते हुए रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी उज्जवला व सामान्य रसोई गैस सिलेंडर दोनों पर लागू होगा। यानी उज्जवला और सामान्य रसोई गैस कनेक्शन दोनों कैटेगरी के लोगों को 50-50 रुपये अधिक चुकाने होंगे। एलपीजी महंगा किए जाने के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोला है और केंद्र सरकार को उद्योगपतियों को राहत देने वाली सरकार करार दिया है।

कांग्रेस ने पीएम मोदी का पुराना भाषण शेयर कर तंज कसा

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर रसोई गैस महंगा किए जाने की सूचना के साथ प्रधानमंत्री मोदी का एक पुराना भाषण शेयर किया है। पुराने क्लिप में नरेंद्र मोदी लोगों से अपील करते हुए कह रहे हैं कि वोट देने जब आप जाएं तो घर पर रसोई गैस को नमस्कार करके जाएं। क्लिप में मोदी, तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार पर रसोई गैस सिलेंडर महंगा कर गरीबों से दूर करने का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस ने पुराने भाषण को शेयर कर तंज कसा है। एक्स पर कैप्शन दिया है कि नाम-नरेंद्र, काम-महंगा सिलेंडर।

 

Scroll to load tweet…

 

बीजेपी का विकास लोगों से एक-एक पैसा निचोड़ना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार के लिए "विकास" का विचार आम भारतीयों की जेब से एक-एक पैसा निचोड़ रहा है। ज़रूरी दवाओं से लेकर पेट्रोल, डीज़ल और रसोई गैस तक, हर ज़रूरत धीरे-धीरे पहुंच से बाहर बनायी जा रही है। जबकि परिवार बचत में कमी और बढ़ते कर्ज से जूझ रहे हैं, यह शासन घरेलू बजट पर अपना हमला जारी रखे हुए है। भाजपा केंद्र में सरकार नहीं चला रही है, बल्कि लोगों की जेब से पैसे निकाल रही है।

 

Scroll to load tweet…

 

रामनगरी अयोध्या का संसद में प्रतिनिधित्व करने वाले सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने रसोई गैस कीमत बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की है। सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि यह महंगाई और कठिनाइयों के बीच इस देश के लोगों पर बोझ है। इससे महिलाओं के लिए चीजें मुश्किल हो जाती हैं। महंगाई में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, मैं मांग करता हूं कि केंद्र सरकार इस फैसले को वापस ले।

 

Scroll to load tweet…

 

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सरकार पेट्रोल और डीज़ल पर ₹2 excise duty बढ़ाकर कह रही है इससे जनता के दाम नहीं बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि असल में दाम बढ़ने के बजाय आपके लिए तो कम होने चाहिए थे। Crude oil अभी 4 साल के सबसे निचले स्तर $60 प्रति बैरल पर है, पिछले साल अप्रैल में यह $86 प्रति बैरल था। एक साल में $26 प्रति बैरल crude oil का दाम कम हूँ, लेकिन क्या आपके पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए? नहीं. क्योंकि मोदी सरकार मुनाफ़ाख़ोरी में जुटी हुई है।

 

Scroll to load tweet…

 

टीएमसी ने कहा-यह गरीबों के रोटी-कपड़ा-मकान पर प्रहार

रसोई गैस की कीमत में इजाफा के बाद तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि हम इस तरह की कीमतों में बढ़ोतरी का कड़ा विरोध करते हैं। यह लोगों पर बोझ है। केंद्र सरकार अपनी जनविरोधी नीतियों के कारण जनविरोधी है। ये मूल्य वृद्धि 'रोटी, कपड़ा और मकान' से संबंधित वस्तुओं के लिए है। हम इसकी निंदा करते हैं।