Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में आज CJI बी.आर. गवई तीन नए जजों को शपथ दिलाएंगे। जस्टिस एन.वी. अंजारिया, जस्टिस विजय बिश्नोई और जस्टिस ए.एस. चंदुरकर की नियुक्ति के बाद से जजों की संख्या 34 हो जाएगी।
Supreme Court: प्रधान न्यायाधीश बी.आर. गवई आज सुप्रीम कोर्ट में तीन नए जजों को शपथ दिलाएंगे। राष्ट्रपति ने गुरुवार को तीन वरिष्ठ न्यायाधीशों की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति को मंजूरी दी है। इनमें कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एन.वी. अंजारिया, गौहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विजय बिश्नोई और बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस ए.एस. चंदुरकर शामिल हैं।
सुप्रीम कोर्ट में कुल जजों की संख्या 34 हो जाएगी
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सुप्रीम कोर्ट में तीन नए जजों की नियुक्ति की जानकारी दी। जैसे ही ये तीनों जज शपथ लेंगे सुप्रीम कोर्ट में कुल जजों की संख्या 34 हो जाएगी, जो कि स्वीकृत संख्या है। यानी फिलहाल किसी भी जज का पद खाली नहीं रहेगा। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट की जज जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी 9 जून को रिटायर होने वाली हैं। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद एक पद फिर से खाली हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद क्यों नहीं रखा गया संसद का सत्र? कांग्रेस नेता जयराम रमेश का BJP से सख्त सवाल
खाली पदों को भरने के लिए की गई नियुक्ति
प्रधान न्यायाधीश बी.आर. गवई की अगुवाई में पांच जजों की कोलेजियम ने 26 मई को एक बैठक की थी। इस बैठक में जस्टिस एन.वी. अंजारिया, जस्टिस विजय बिश्नोई और जस्टिस ए.एस. चंदुरकर को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने की सिफारिश की गई थी।
फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों के पद खाली हैं, क्योंकि जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस अभय एस. ओका और जस्टिस हृषिकेश राय रिटायर हो चुके हैं। इन्हीं खाली पदों को भरने के लिए इन तीन जजों की नियुक्ति की जा रही है।