सार
जम्मू कश्मीर: गणतंत्र दिवस से ठीक पहले जम्मू के सेना कैंप पर हमला करके आतंकवादियों ने अपनी कायराना हरकत को अंजाम दिया है। कल गणतंत्र दिवस के चलते दिल्ली समेत पूरे देश में तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में आतंकियों के हमले के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है।
कठुआ जिले के बिल्लावर के भटोदी गांव में शुक्रवार रात सेना कैंप पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि, गोलीबारी में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है।
गणतंत्र दिवस पर जम्मू में आतंकी हमले की आशंका के चलते सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। जम्मू की राजधानी श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह होगा। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने आगाह किया है कि आतंकवादी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए आतंकी हमले कर सकते हैं। इसी के मद्देनजर शांतिपूर्ण माहौल में गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट किया गया है। जम्मू और कश्मीर में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। चेक पोस्ट पर गाड़ियों की कड़ी जांच की जा रही है। आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए श्रीनगर के संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रमुख लाल चौक इलाके में भी भारी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।
बक्शी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह:
गणतंत्र दिवस समारोह स्थल बक्शी स्टेडियम में आतंकी खतरों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कई स्तरों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले पूर्व आतंकवादियों समेत सभी आतंकी खतरों पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन किया जा रहा है।