सार

एयरो इंडिया 2025 से पहले भारतीय वायुसेना प्रमुख और थल सेना प्रमुख ने स्वदेशी तेजस फाइटर जेट में ऐतिहासिक उड़ान भरी।

Aero India 2025: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) और थल सेना (Indian Army) के प्रमुखों ने सोमवार को देश में निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (LCA Tejas) में 45 मिनट की ऐतिहासिक उड़ान भरी। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह (Air Chief Marshal AP Singh) और थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Army Chief General Upendra Dwivedi) की इस उड़ान ने देश की डिफेंस क्षेत्र में बढ़ती ताकत और आत्मनिर्भरता (Atmanirbhar Bharat) का शानदार संदेश दिया है।

Tejas Fighter Jet का बेंगलुरु में हुई ऐतिहासिक उड़ान

बेंगलुरु (Bengaluru) में आयोजित होने वाले एयरो इंडिया 2025 (Aero India 2025) के उद्घाटन से ठीक पहले यह ऐतिहासिक उड़ान हुई। यह पहली बार है जब भारतीय सेना (Indian Army) और वायुसेना (IAF) के प्रमुखों ने एक साथ स्वदेशी तेजस फाइटर जेट (Tejas Fighter Jet) में उड़ान भरी है।

 

 

45 मिनट की सफल उड़ान

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 45 मिनट तक तेजस लड़ाकू विमान (LCA Tejas) में उड़ान भरी। उड़ान के दौरान दोनों अधिकारियों ने विमान की कार्यक्षमता का अनुभव किया और इसकी तकनीकी क्षमताओं का निरीक्षण किया। तेजस को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है और यह भारत की स्वदेशी रक्षा उत्पादन नीति (Make in India Defence) का प्रमुख उदाहरण है।

भारत की रक्षा क्षमता को मिलेगी मजबूती

तेजस (Tejas Fighter Jet) भारतीय वायुसेना का एक प्रमुख हल्का लड़ाकू विमान (LCA) है, अपनी बेहतरीन एवियोनिक्स, आधुनिक हथियार प्रणालियों और उच्च युद्ध क्षमता के कारण भारतीय रक्षा प्रणाली का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।

यह भी पढ़ें:

2025 में उड़ान भरेगा Tejas Mk 2, अमेरिका से हुए डील के चलते भारत में बनेगा 90% पार्ट, जानें कितने विमानों का होगा निर्माण