सार
Tamil Nadu News: तमिलनाडु में एक दलित लड़की को मासिक धर्म (Menstrual cycle) आने के चलते स्कूल से बाहर निकाल दिया गया। उसे क्लासरूम से बाहर बरामदे में बैठकर परीक्षा देने के लिए विवश किया गया। घटना कोयंबटूर जिले के किनाथुकदावु तालुक के पास एक निजी मैट्रिकुलेशन स्कूल की है। बच्ची 8वीं क्लास में पढ़ती है।
बच्ची की मां ने वीडियो रिकॉर्ड किया और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत की। इस घटना ने लोगों को चौका दिया है। इससे ग्रामीण गुस्से में हैं। नाबालिग लड़की कोयंबटूर जिले के किनाथुकदावु तालुक के सेंगुट्टईपलायम गांव में स्वामी चिद्भवंदा मैट्रिक हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती है। लड़की 5 अप्रैल 2025 को यौवन अवस्था में पहुंची। मासिक धर्म आने के चलते स्कूल मैनेजमेंट ने उसे 7 अप्रैल को विज्ञान की परीक्षा और बुधवार को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा देने के लिए क्लास के बाहर बैठा दिया।
लड़की की मां ने स्कूल जाकर बनाया वीडियो
लड़की ने 7 अप्रैल की शाम को घटना के बारे में अपनी मां को बताया। लड़की की मां बुधवार को स्कूल गई तो देखा कि वह क्लासरूम के बाहर बैठकर परीक्षा दे रही है। उसने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ होगी कार्रवाई
कोयम्बटूर के जिला कलेक्टर पवन कुमार जी गिरियप्पनवर ने कहा कि कोयम्बटूर ग्रामीण पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। मैट्रिकुलेशन स्कूल के निरीक्षक को जिला प्रशासन को विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।