गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर हाई लेवल सिक्योरिटी बैठक बुलाई है। इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, आईबी चीफ अरविंद कुमार और अन्य वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहेंगे।
LIVE: 40 दिन में 172 घंटे की सुनवाई, अयोध्या पर 'सुप्रीम' फैसला थोड़ी देर में
)
सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर आज फैसला सुनाएगा। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता में पांच जजों की बेंच ने इस मामले में 40 दिन में 172 घंटे तक की सुनवाई की।
- FB
- TW
- Linkdin
अमित शाह ने हाई लेवल सिक्योरिटी बैठक बुलाई
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट पहुंचे
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। उनके अलावा बेंच में शामिल 2 और जज कोर्ट पहुंच चुके हैं।
कोर्ट का फैसला सभी को मानना चाहिए- नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा- सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी को मानना चाहिए। इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए। हम सभी से अपील करते हैं कि नकारात्मक माहौल न बनाएं, सौहार्द बनाए रखा जाए।
नवीन पटनायक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि राम मंदिर हम सभी को सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वीकार करना चाहिए। हमें आगे भी शांति और सौहार्द से रहना है।
सबको फैसला स्वीकार करना चाहिए- बाबा रामदेव
योग गुरु बाबा राम देव ने कहा कि पूरा देश न्यायतंत्र पर भरोसा करता है। हम सभी को अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करना चाहिए।
अमन और अहिंसा पर कायम रहना हमारा कर्तव्य- प्रियंका
प्रियंका ने लिखा, ''जैसा कि आप सबको पता है, अयोध्या मामले पर आज उच्चतम न्यायालय का फैसला आने वाला है। इस घड़ी में न्यायालय का जो भी निर्णय हो, देश की एकता, सामाजिक सद्भाव, और आपसी प्रेम की हजारों साल पुरानी परम्परा को बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होंने आगे लिखा, ये महात्मा गांधी का देश है। अमन और अहिंसा के संदेश पर कायम रहना हमारा कर्तव्य है।
सुप्रीम कोर्ट के बाहर कड़े सुरक्षा इंतजाम
दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर कड़े सुरक्षा इंतजाम। इलाके में धारा 144 लागू।
संघ प्रमुख भागवत 1 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे
संघ प्रमुख मोहन भागवत 1 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की।
हमें न्यायतंत्र पर पूरा भरोसा: गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, हमें न्यायतंत्र पर पूरा भरोसा है। मैं अपील करता हूं कि सभी लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानें और शांति बनाए रखें।
उप्र, राजस्थान, कर्नाटक और मप्र में स्कूल कॉलेज बंद
उप्र, राजस्थान, कर्नाटक और मप्र में स्कूल कॉलेज बंद। अलीगढ़ में इंटरनेट सेवा बंद।
अयोध्या में कड़ी सुरक्षा
राजस्थान के भरतपुर में इंटरनेट बंद
अयोध्या पर फैसले को देखते हुए राजस्थान के भरतपुर में कल सुबह 6 बजे तक इंटरनेट पर लगी रोक।
चीफ जस्टिस की अगुआई में 5 जजों की बेंच सुना रही है फैसला
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोवडे, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस अब्दुल नजीर की बेंच सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगी।