पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष और उनकी पत्नी पुरी में नाव पलटने से बाल-बाल बचे। नाव के हल्के होने और समुद्र में उफान को हादसे का कारण बताया जा रहा है।

पुरी: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के भाई और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता एक नाव हादसे में बाल-बाल बच गए। यह घटना रविवार को ओडिशा के पुरी में घटी, जहां उनकी स्पीडबोट समुद्र में पलट गई। स्नेहाशीष और उनकी पत्नी नाव में सवार थे।

10 लोगों की क्षमता वाली नाव में सिर्फ़ तीन-चार लोग ही सवार थे। स्नेहाशीष की पत्नी अर्पिता ने बताया कि नाव का हल्का होना ही हादसे का कारण बना। नाव के पलटते ही दोनों समुद्र में गिर गए, लेकिन लाइफगार्ड ने उन्हें रबर फ्लोट देकर बचा लिया। बताया जा रहा है कि समुद्र में उफान भी हादसे का एक कारण बना। अर्पिता ने बताया कि यात्रा शुरू करने से पहले ही उन्होंने नाव के हल्के होने और समुद्र में उफान होने की बात कही थी, लेकिन नाव चलाने वाले ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं होगी।

Scroll to load tweet…

जैसे ही नाव समुद्र में गई, एक बड़ी लहर आई और नाव पलट गई। अर्पिता ने कहा कि अगर लाइफगार्ड समय पर नहीं पहुँचते तो शायद वे बच नहीं पाते। अगर नाव में और लोग होते तो शायद वह हल्के होने की वजह से पलटती नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि पुरी बीच खतरनाक है और यहाँ वाटर स्पोर्ट्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए वह ओडिशा के मुख्यमंत्री से अपील करेंगी। हादसे के बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण पिछले कुछ दिनों से ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है। ५७ वर्षीय स्नेहाशीष गांगुली पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं।

Scroll to load tweet…