Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सांप ने मेढ़क को निगलने की कोशिश की लेकिन मेढ़क सांप के गले में फंस गया और सांप की मौत हो गई।

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यहां एक सांप ने मेढ़क को निगलने की कोशिश की लेकिन उसके बाद जो हुआ उसे देखन के बाद आप दंग रह जाएंगे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सांप के मुंह में एक विशाल मेंढक फंसा हुआ है। सांप के मुंह में जाने के बाद मेढ़क तो जिंदा रहता है लेकिन सांप की मौत हो चुकी है।

मेढ़क को निगल गया सांप

बताया जा रहा है कि मेंढक आकार में इतना बड़ा था कि सांप उसे निगल नहीं पाया। मेंढक उसके गले में फंस गया, जिससे सांप का दम घुट गया और जहर उसी के मुंह में चला गया। नतीजा यह हुआ कि सांप की जान चली गई, लेकिन मेंढक सुरक्षित रहा।

 

Scroll to load tweet…

 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस चौंकाने वाली घटना की तस्वीर सोशल मीडिया एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर की गई। अब तक इस पोस्ट को लाखों लोगों ने देखा है और कई लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ये मेढ़क तो सारे सांपो का बॉस निकला। ये नजारा देखने के बाद ऐसा लगा कि कभी-कभी कमजोर का शिकार करना भी भारी पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में 16 जून तक भारी बारिश का रेड अलर्ट, दक्षिण कन्नड़ समेत कई जिलों में हालात बिगड़े