सार

हिमाचल में भारी बर्फबारी से तापमान शून्य से नीचे। ऐहतियात के तौर पर 200 से ज्यादा सड़कें बंद करनी पड़ी हैं। शिमला में होटल बुकिंग में उछाल आया है लेकिन स्नोफॉल के चलते यातायात ठप है। 

हिमाचल प्रदेश में शिमला और मनाली के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है, जिसके चलते तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। टूरिस्ट जहां क्रिसमस की छुट्टियों का मजा उठा रहे हैं, वहीं बर्फबारी के चलते पूरे इलाके में वाहनों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में यहां दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं।

हिमाचल के इन इलाकों में बिछी बर्फ की चादर

किन्नौर, लाहौल-स्पीति और शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा और सिरमौर जिलों के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। तीन नेशनल हाइवे सहित 223 से ज्यादा सड़कें बंद हैं। अटारी-लेह हाइवे, कुल्लू में संज-औत और लाहौल-स्पीति में खाब संगम-ग्रामफू जैसे प्रमुख मार्ग यातायात के लिए बंद कर दिए गए हैं। शिमला होटल एंड टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एमके सेठ के मुताबिक, शिमला में होटलों में बुकिंग 70% से ज्यादा हो गई है। बर्फबारी के चलते कमरों की बुकिंग में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

अकेले शिमला में 145 रास्ते बंद

बर्फबारी के चलते सिर्फ शिमला में 145 रास्ते बंद हैं। इसके अलावा कुल्लू जिले में 25 और मंडी में 20 मार्ग बंद हैं। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के मुताबिक, भारी बर्फबारी के बीच 356 ट्रांसफार्मर ने काम करना बंद कर दिया, जिसके चलजे कुछ क्षेत्रों में बिजली की दिक्कतों से भी जूझना पड़ रहा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व और आपदा) ओंकार शर्मा ने बताया कि सोमवार देर रात तक वाहनों में फंसे करीब 500 टूरिस्ट को बचाया गया। उन्होंने पर्यटकों से प्रशासन और पुलिस द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करने के लिए कहा है। साथ ही कहा है कि बर्फीली जगहों में गाड़ी चलाने से बचें।

सबसे ज्यादा स्नोफॉल खदराला में

हिमाचल के खदराला में सबसे ज्यादा 24 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। इसके बाद सांगला में 16.5 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। शिलारो में 15.3 सेंटीमीटर, चौपाल और जुब्बल में 15-15 सेंटीमीटर स्नोफॉल हुआ है। वहीं, कल्पा में 14, निचार में 10, शिमला में 7, पूह में 6 और जोत में 5 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। इसी बीच, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने उम्मीद जताई कि बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश में टूरिस्ट को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम शिमला, कुल्लू-मनाली और डलहौजी में आने वाले पर्यटकों की बढ़ती संख्या को संभालने के लिए तैयार है। सड़कों को साफ करने के लिए दो स्नो ब्लोअर समेत कुल 268 मशीनें लगाई गई हैं।

ये भी देखें : 

उत्तराखंड में बर्फबारी का मज़ा? ज़रा रुकिए! नए साल का ट्रैफिक रुट प्लान जान लीजिए