कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद की एक पोस्ट से बवाल मच गया है। दरअसल, उन्होंने क्रिकेटर सरफराज खान के टीम में न चुने जाने को लेकर कहा कि उन्हें सिर्फ उनके सरनेम की वजह से नहीं सिलेक्ट किया गया है। उन्होंने टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा। 

Shama mohamed Controversy on Sarfaraz Khan Selection: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने बुधवार को उस समय विवाद खड़ा कर दिया, जब उन्होंने भारत की हालिया क्रिकेट टीमों के लिए सरफराज खान को सिलेक्ट न किए जाने पर सवाल उठाया और भारतीय कोच तथा पूर्व भाजपा सांसद गौतम गंभीर पर निशाना साधा। शमा मोहम्मद ने X को टैग करते हुए लिखा, "क्या सरफराज खान को उनके सरनेम की वजह से नहीं चुना गया है! बस पूछ रही हूं। हमें पता है कि गौतम गंभीर इस मामले में क्या सोचते हैं।"

क्रिकेट से जुड़े मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश

शमा मोहम्मद की ये टिप्पणी सरफराज खान को बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ आने वाली सीरिज के लिए भारत ए टीम से बाहर किए जाने के बाद आई है। शमा की इस पोस्ट की चौतरफा आलोचना हो रही है और कई लोगों ने इसे क्रिकेट से जुड़े मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश बताया। बता दें कि शमा की ये टिप्पणी एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी के प्रवक्ता वारिस पठान द्वारा सरफराज को बार-बार टीम में न चुने जाने पर इसी तरह के सवाल उठाए जाने के कुछ दिनों बाद आई है।

Scroll to load tweet…

शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर क्रिकेट को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा, "यह महिला और उनकी पार्टी बीमार हैं। रोहित शर्मा को मोटा कहने के बाद, अब वह और उनकी पार्टी हमारी क्रिकेट टीम को भी सांप्रदायिक आधार पर बांटना चाहती है? देश का बंटवारा करके मन नहीं भरा क्या? उसी टीम में मोहम्मद सिराज और खलील अहमद खेलेंगे! भारत को सांप्रदायिक और जातिगत आधार पर बांटना बंद करो।"

कौन हैं सरफराज खान?

सरफराज खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1997 को मुंबई में हुआ था। 28 साल के सरफराज राइट हैंड बैट्समैन और लेगब्रेक बॉलर हैं। वे टीम इंडिया के अलावा इंडिया अंडर 19, इंडिया ए, किंग्स इलेवन पंजाब, डेली कैपिटल्स, मुंबई अंडर 19 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं। सरफराज, जिन्होंने आखिरी बार नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, इंग्लैंड दौरे या वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया।