Weather News: उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है। कई राज्यों में तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच  गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दिल्ली और पंजाब में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Weather News: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान हैं। पंजाब के बठिंडा में मंगलवार को तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है। राजधानी दिल्ली में भी इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। गर्मा का कहर देख कर लोग घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। इस भीषण गर्मी के सामने कूलर और पंखे ने भी घूटने टेक लिए हैं। हिमाचल प्रदेश के ऊना में सबसे ज्यादा 44.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। राजस्थान के गंगानगर में भी पारा 47.4 डिग्री पर पहुंच गया।

दिल्ली और पंजाब में ऑरेंज अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में बुधवार तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बुधवार को दिन में 45 और रात में 29 डिग्री तापमान रहने का अनुमान है। पंजाब के लुधियाना में 45, चंडीगढ़, अमृतसर, पटियाला, फरीदकोट और गुरदासपुर में 44 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। राज्य में 13 जून तक लू चलने की आशंका है।

यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड: ट्रांजिट में आरोपी को थप्पड़ मारने वाला कौन था? वायरल वीडियो से उठे सवाल

हिमाचल के 5 जिलों में लू

हिमाचल के ऊना, मंडी, कांगड़ा, बिलासपुर और कुल्लू में लू चली। शिमला और सुंदरनगर में भी तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। देहरादून में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, जहां पारा 39.1 डिग्री तक पहुंचा। हालांकि बुधवार से बारिश की संभावना है जिससे राहत मिल सकती है। वही, मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में तेज हवाएं और बिजली गिरने की चेतावनी दी है।