सार
केरल के पलक्कड में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या (RSS Worker Murder) कर दी गई। शुक्रवार को इसी जिले में पीएफआई के एक नेता की हत्या की गई थी। बीजेपी ने पीएफआई पर आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या करने का आरोप लगाया है।
पलक्कड (केरल)। केरल के पलक्कड में अपराधियों के गैंग ने शनिवार को आरएसएस कार्यकर्ता श्रीनिवासन की हत्या कर दी। श्रीनिवासन आरएसएस के पूर्व फिजिकल टीचर चीफ थे। स्थानीय पुलिस के अनुसार 45 साल के श्रीनिवासन पलक्कड शहर स्थित अपनी दुकान में बैठे थे तभी उनपर हमला हुआ। हमलावर तीन बाइक पर सवार होकर आए थे। वे सीधे श्रीनिवासन की दुकान में घुसे और हमला कर दिया। बाद में पड़ोस के लोग पहुंचे और श्रीनिवासन को निजी अस्पताल ले गए, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
भाजपा ने पीएफआई पर लगाया आरोप
बीजेपी ने श्रीनिवासन की हत्या के लिए पीएफआई (Popular Front of India) पर आरोप लगाया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने ट्वीट किया कि केरल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो गई है। पोपुलर फ्रंट के आतंकवादियों ने दिनदहाड़े पूर्व आरएसएस प्रचारक श्रीनिवासन की बेदर्दी से हत्या कर दी। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के शासनकाल में राष्ट्रवादी बलों ने 23 कार्यकर्ता खो दिए। केरल में वामपंथियों और जिहादियों के आतंक का राज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- खिचड़ी में नमक ज्यादा हुआ तो पति ने की पत्नी की हत्या, चाय के साथ नाश्ता न मिला तो ससुर ने बहू पर चलाई गोली
एक दिन पहले हुई थी पीएफआई नेता की हत्या
बता दें कि श्रीनिवासन की हत्या पीएफआई नेता की हत्या के 24 घंटे के भीतर हुई। शुक्रवार दोपहर को एक मस्जिद में प्रार्थना करने के बाद 43 वर्षीय सुबैर लौट रहे थे। इसी दौरान पलक्कड जिले के एलप्पुली में उनकी हत्या कर दी गई थी। बता दें कि शुक्रवार को पीएफआई नेता कि हत्या और शनिवार को आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या से इलाके में दहशत कायम हो गया है। इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई है। हमले पर प्रतिक्रिया करते हुए बीजेपी ने आरोप लगाया कि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (पीएफआई का राजनीतिक ऑफशूट) श्रीनिवासन की हत्या के पीछे है।
यह भी पढ़ें- नादिया के बाद पश्चिम बंगाल फिर शर्मसार: नरसंहार की वजह से बदनाम हुए बीरभूम में अब आदिवासी लड़की से गैंग रेप