सार

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदू परिवारों में घटती जनसंख्या दर पर चिंता जताई है। उन्होंने परिवार के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा कि 2.1 से नीचे जाने पर समाज ख़ुद ख़त्म हो जाएगा।

RSS Chief on Hindu Population: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदू परिवारों में फैमिली प्लानिंग पर चिंता जतायी है। परिवार के महत्व पर जोर देते हुए जनसंख्या वृद्धि दर नीचे आने पर उन्होंने चिंता जतायी। संघ प्रमुख ने कहा कि अगर किसी भी समाज की जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से नीचे चली जाती है तो वह समाज खुद ब खुद खत्म हो जाएगा। आरएसएस चीफ का यह बयान हिंदू परिवारों को अधिक बच्चे पैदा करने पर जोर देने वाले तमाम अन्य आध्यात्मिक गुरुओं और हिंदूवादी नेताओं के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है।

नागपुर में 'कथले कुल (वंश) सम्मेलन' में एक सभा को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि "कुटुंब (परिवार)" समाज का हिस्सा है और हर परिवार एक इकाई है।

भागवत ने क्यों कहा कम बच्चे समाज को खतरा

आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा कि जनसंख्या में कमी चिंता का विषय है क्योंकि लोकसंख्या शास्त्र कहता है कि अगर हम 2.1 से नीचे चले जाते हैं तो वह समाज खत्म हो जाता है, कोई भी इसे नष्ट नहीं कर सकता, यह खुद ही खत्म हो जाएगा। हमारे देश की जनसंख्या नीति, जो 1998 या 2002 के आसपास तय की गई थी, कहती है कि जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से कम नहीं होनी चाहिए। हमें दो से अधिक, यानी तीन (जनसंख्या वृद्धि दर के रूप में) की आवश्यकता है, यही जनसंख्या विज्ञान कहता है। यह संख्या महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे (समाज को) जीवित रहना चाहिए।

भागवत के बयान पर सपा ने बीजेपी को घेरा

मोहन भागवत के तीन से अधिक बच्चे वाले बयान पर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को घेरा है। सपा प्रवता फखरुल हसन चांद ने कहा कि मोहन भागवत पिछले कुछ समय से बीजेपी को जवाब दे रहे हैं। मंदिर की राजनीति कर रही बीजेपी को पिछले दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक बयान देकर घेरा था कि हर मस्जिद में मंदिर क्यों ढूंढ़ना। बीजेपी पूरे देश में जनसंख्या को लेकर राजनीति कर रही। अब मोहन भागवत के बयान के बाद बीजेपी को इस पर जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भले ही सपा की विचारधारा आरएसएस से नहीं मिलती है लेकिन भागवत ने का बयान अगर सही है तो सपा को सही कहने से परहेज नहीं इसलिए वह इसे सही बता रही। सपा के अलावा कांग्रेस और एआईएमआईएम ने भी भागवत के बयान पर बीजेपी को घेरा है।

यह भी पढ़ें:

हमला के बाद केजरीवाल ने उठाया कानून-व्यवस्था का मुद्दा, साधा अमित शाह पर निशाना