सार

राष्ट्रपति भवन में पहली बार एक शादी होने जा रही है। CRPF असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता, राष्ट्रपति की PSO, 12 फरवरी को शादी करेंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस ऐतिहासिक आयोजन की अनुमति दी है।

Who is Poonam Gupta: देश के गौरवशाली राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में पहली बार एक विवाह समारोह आयोजित होने जा रहा है। CRPF असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant) पूनम गुप्ता की शादी का गवाह देश का राष्ट्रपति भवन बनने जा रहा है। पूनम गुप्ता वर्तमान में राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (Personal Security Officer - PSO) के रूप में तैनात हैं। वह CRPF अफसर अवनीश कुमार संग 12 फरवरी 2025 को सात फेरे लेंगी। यह यादगार आयोजन मदर टेरेसा क्राउन कॉम्प्लेक्स (Mother Teresa Crown Complex) में होगा। यहां दोनों के परिजन ही शामिल होंगे।

राष्ट्रपति भवन पहली बार बनेगा शादी का साक्षी

अब तक राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में केवल महत्वपूर्ण सरकारी कार्यक्रम और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों का स्वागत होता रहा है। लेकिन Wedding in Rashtrapati Bhavan की यह ऐतिहासिक अनुमति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने दी। राष्ट्रपति ने अपने पीएसओ पूनम गुप्ता की अनुशासनप्रियता और कर्तव्यनिष्ठा को सम्मान देने के रूप में यह निर्णय लिया।

दरअसल, भारत के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास, राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan), देश की सबसे प्रतिष्ठित आर्किटेक्चरल लैंडमार्क्स (Architectural Landmarks) में शामिल है। सर एडविन लुटियंस (Sir Edwin Lutyens) द्वारा डिज़ाइन किए गए इस विशाल परिसर का कुल क्षेत्रफल 300 एकड़ है। मुख्य भवन 200,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है, जिसमें 340 कमरे हैं। यह दुनिया में किसी भी राष्ट्राध्यक्ष का दूसरा सबसे बड़ा निवास है, पहले स्थान पर इटली का क्विरीनल पैलेस (Italy’s Quirinal Palace) आता है।

पूनम गुप्ता नक्सल क्षेत्र में भी कर चुकी हैं काम

CRPF अफसर पूनम गुप्ता (Poonam Gupta) का नाम तब राष्ट्रीय सुर्खियों में आया जब उन्होंने 74वें गणतंत्र दिवस पर ऑल-वुमेन कॉन्टिन्जेंट (All-Women Contingent) का नेतृत्व किया था। इससे पहले वे बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्र (Naxal-Affected Region) में तैनात रह चुकी हैं।

पूनम ने जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर (Jiwaji University, Gwalior) से गणित (Mathematics) में स्नातक, अंग्रेज़ी साहित्य (English Literature) में परास्नातक किया है। उन्होंने बी.एड. (B.Ed.) की डिग्री भी हासिल की है। 2018 में UPSC CAPF परीक्षा (UPSC CAPF Examination) में 81वीं रैंक हासिल कर उन्होंने CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में अपनी सेवा शुरू की थी।

कौन हैं पूनम गुप्ता के जीवनसाथी?

पूनम गुप्ता के मंगेतर अवनीश कुमार (Avnish Kumar) भी CRPF असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant) हैं। इस समय वह जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में तैनात हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी विशेष स्वीकृति

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, President Droupadi Murmu ने स्वयं Rashtrapati Bhavan में Wedding की अनुमति दी। पहली बार राष्ट्रपति भवन में ऐसा आयोजन होने जा रहा है।

सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं पूनम गुप्ता?

पूनम गुप्ता (Poonam Gupta) सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम (Instagram) पर काफ़ी सक्रिय हैं। वे अक्सर अपने कार्यक्षेत्र की झलकियां और मोटिवेशनल पोस्ट (Motivational Messages) साझा करती हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें Rashtrapati Bhavan Wedding Photos सार्वजनिक करने की अनुमति मिलेगी या नहीं।

यह भी पढ़ें:

नेहरू-राहुल से लेकर केजरीवाल तक पर तीखे वार, संसद में मोदी की 10 बड़ी बातें