बेंगलुरु। एक महिला की शिकायत पर शनिवार को बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru police) ने रैपिडो ड्राइवर को गिरफ्तार किया। महिला के बाइक पर बैठे होने के दौरान ड्राइवर ने गंदी हरकत शुरू कर दी थी। इसके बाद उसने महिला का यौन उत्पीड़न किया।

महिला ने घटना की जानकारी ट्विटर पर शेयर की। उसने बताया कि शुक्रवार को उसके साथ घटना घटी। महिला ने मणिपुर हिंसा के खिलाफ टाउन हॉल में आयोजित विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्थित अपने घर जाने के लिए रैपिडो बाइक बुक की। महिला ने बताया कि रैपिडो ड्राइवर मोबाइल एप्लिकेशन के साथ रजिस्टर्ड बाइक के बजाय दूसरी बाइक लाया था।

सुनसान इलाके में पहुंचते ही करने लगा गंदी हरकत

महिला ने बताया कि यात्रा के दौरान सुनसान इलाके में पहुंचने पर ड्राइवर एक हाथ से गंदी हरकत करने लगा। इससे वह डर गई, लेकिन अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखकर चुप रही। महिला को जिस जगह पहुंचना था उससे दो सौ मीटर पहले ही उसने ड्राइवर को बाइक रोकने के लिए कहा। राइड खत्म होने के बाद ड्राइवर महिला के व्हाट्सएप पर मैसेज करने लगा। उसने कई बार कॉल भी किया। इसके बाद महिला ने ड्राइवर के फोन नंबर को ब्लॉक कर दिया।

 

Scroll to load tweet…

 

महिला ने ट्वीट कर अपने मोबाइल का स्कीनशॉट शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी आपबीती ट्विटर पर पोस्ट की। महिला के ट्विटर पोस्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी रैपिडो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- बेंगलुरू में प्राइवेट बस, ऑटो-रिक्शा, टैक्सी संचालकों ने किया हड़ताल का ऐलान, यातायात साधनों के लिए इस तारीख को मचेगा त्राहिमाम