सार

दुबई से सोना तस्करी में एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) गिरफ्तार हुईं है। सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए FIR दर्ज किया गया है।

Ranya Rao Gold Smuggling Case: दुबई से भारत में सोना की तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार हुईं फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव की परेशानी बढ़ती जा रही है। उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। अब CBI (Central Bureau of Investigation) भी इस मामले की जांच में शामिल हो गई है।

CBI ने शनिवार को विभिन्न एयरपोर्ट के माध्यम से भारत में सोने की तस्करी में शामिल गिरोहों के खिलाफ मामला दर्ज किया। एजेंसी जांच में DRI (Directorate of Revenue Intelligence) के साथ मिलकर काम कर रही है।

रान्या राव को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 12.56 करोड़ रुपए मूल्य के 14.2 किलोग्राम सोना ले जाते हुए पकड़ा गया था। सीबीआई की दो टीमें मुंबई और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भेजी गई हैं।

3 मार्च को एयरपोर्ट पर पकड़ी गईं थीं रान्या राव

माणिक्य और पटकी जैसी कन्नड़ फिल्मों में काम करने वाली रान्या राव 3 मार्च को एयरपोर्ट पर पकड़ी गईं थीं। उन्हें 4 मार्च को वित्तीय अपराधों के लिए स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 18 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। अदालत ने उसे हर दिन आधे घंटे के लिए अपने वकील से मिलने की अनुमति दी है।

एयरपोर्ट प्रोटोकॉल सर्विस की जांच शुरू

रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद एयरपोर्ट प्रोटोकॉल सेवाओं के दुरुपयोग की नए सिरे से जांच शुरू हो गई है। पता लगाया जा रहा है कि रान्या राव जैसा कौई और मामला तो नहीं जिसमें सीनियर अधिकारियों को मिले विशेषाधिकारों का इस्तेमाल सोने की तस्करी के लिए किया जा रहा है।

कर्नाटक सरकार ने SOP में सुधार लाने का फैसला किया है। अब प्रोटोकॉल सेवाएं सिर्फ संबंधित अधिकारी को मिलेंगी उसके परिवार के लोगों को नहीं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) उमाशंकर एसआर ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि सुरक्षा उपाय अब सीनियर अधिकारियों के रिश्तेदारों तक नहीं बढ़ाए जाएंगे।