सार
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में विवादित जमीन रामलला को दे दी है। सरकार से कहा है कि तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बनाकर मंदिर निर्माण का काम शुरू करें। ऐसे में सवाल उठता है कि राम मंदिर कैसा होगा। मंदिर में लगने वाली मूर्तियां कैसी होंगी।
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में विवादित जमीन रामलला को दे दी है। सरकार से कहा है कि तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बनाकर मंदिर निर्माण का काम शुरू करें। ऐसे में सवाल उठता है कि राम मंदिर कैसा होगा। मंदिर में लगने वाली मूर्तियां कैसी होंगी।
2 से 3 साल लग सकता है
- मंदिर निर्माण के लिए 30 साल पहले आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोमपुरा को काम दिया गया था। उन्होंने दावा किया है कि अगर मंदिर के निर्माण में 2000 कारीगर लगाए जाते हैं तो यह 2-3 साल में पूरा हो जाएगा।
- चंद्रकांत सोमपुरा ने बताया कि उन्हें विश्व हिंदू परिषद के दिवंगत नेता अशोक सिंघल ने ये काम दिया था। उस वक्त सिंघल सोमपुरा को मंदिर तक ले गए थे। हालांकि, खुद सिंघल विवादित परिसर में नहीं गए थे। मंदिर के निर्माण में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च होगा।
मंदिर निर्माण ने सीमेंट का इस्तेमाल नहीं
राम मंदिर कार्यशाला के मुताबिक राम मंदिर 2 मंजिला होगा। 128 फीट उंचा, 268 फीट लंबा, 140 फीट चौड़ा होगा। मंदिर में कहीं भी सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। हर मंजिल पर 106 खंभे होंगे।