अमेरिका में राहुल गांधी ने राम को 'पौराणिक व्यक्ति' बताया, जिस पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने राहुल पर राम मंदिर विरोध का आरोप लगाया और उन्हें देश विरोधी बताया.
नई दिल्ली : अमेरिका दौरे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के राम पर दिए बयान पर बीजेपी ने आग बरसाई है. राहुल ने राम को 'पौराणिक व्यक्ति' कहा, जिस पर बीजेपी ने सवाल उठाते हुए कहा, 'पहले राम को काल्पनिक बताकर राम मंदिर का विरोध करने वाले अब दिखावा कर रहे हैं.'
राहुल 2 हफ्ते पहले अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में एक संवाद में शामिल हुए थे. इसका यूट्यूब वीडियो अब जारी हुआ है. इसमें राहुल गांधी ने हिंदू राष्ट्रवाद के इस दौर में सभी समुदायों का सम्मान करते हुए धर्मनिरपेक्ष राजनीति कैसे की जा सकती है, इस सवाल का जवाब राम का उदाहरण देकर दिया.
'राम समेत हमारे सभी पौराणिक किरदार दयालु थे. राम क्षमाशील और करुणामयी थे. मैं बीजेपी के हिंदुत्व से सहमत नहीं हूँ. मेरे हिसाब से हिंदू विचारधारा ज़्यादा बहुलतावादी, ज़्यादा स्वीकार्य, ज़्यादा दोस्ताना, ज़्यादा सहिष्णु और खुली हुई है.'
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस पर एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'राम का अपमान करना कांग्रेसियों के खून में है. राम के अस्तित्व को नकारने वाले, राम मंदिर निर्माण का विरोध करने वाले, हिंदू आतंकवाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने वाले, अब भगवान राम को पौराणिक व्यक्ति बता रहे हैं. कांग्रेसी सिर्फ़ राम विरोधी ही नहीं, देश विरोधी भी हैं. जनता उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी.'