सार
Rahul Gandhi ने New Delhi Railway Station पर Porters से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। कुलियों ने Group D भर्ती और Medical Facilities की मांग उठाई। जानिए पूरी खबर।
Rahul Gandhi met porters at NDLS: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर कुलियों (Porters) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनकी दिक्कतें सुनी और उनकी समस्याओं को हल करने का भरोसा दिया। कुलियों ने रोजगार, ग्रुप डी भर्ती (Group D Recruitment) और मेडिकल सुविधाओं को लेकर अपनी मांगें उनके सामने रखीं।
कुलियों ने क्या कहा?
कुली दीपेश मीणा (Dipesh Meena) ने बताया कि राहुल गांधी करीब 40 मिनट तक वहां रुके और सबकी समस्याओं को ध्यान से सुना। उन्होंने कहा: हम खुश हैं कि राहुल गांधी जी आए। उन्होंने हमारी परेशानियों को सुना और हमें उम्मीद है कि वे इन्हें हल करेंगे। एक अन्य कुली ने भी राहुल गांधी से मुलाकात पर खुशी जताई और कहा कि उन्हें भरोसा है कि कांग्रेस सांसद उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।
पहले भी कुलियों से मिल चुके हैं राहुल गांधी
यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की हो। इससे पहले 2023 में भी वे आनंद विहार रेलवे स्टेशन (Anand Vihar Railway Station) पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने न केवल कुलियों से बातचीत की, बल्कि कुली की वर्दी पहनकर सिर पर सामान भी उठाया था, जिससे उनकी यात्रा खास बन गई थी।
बीते हफ्ते भी राहुल गांधी ने अपने लोकसभा क्षेत्र रायबरेली (Raebareli Lok Sabha Constituency) में छात्रों और स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर शिक्षा, रोजगार और क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की थी।
- Voter ID Card के बारे में A to Z जानकारी: आवेदन-सुधार के साथ कंप्लीट गाइड
- Drishyam जैसा खौफनाक कांड: प्रेमी ने प्रेमिका का मर्डर कर कुएं में फेंक दी बॉडी
NCSC में खाली पदों पर सरकार को घेरा
इससे पहले, शुक्रवार को राहुल गांधी ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (National Commission for Scheduled Castes - NCSC) में दो महत्वपूर्ण पदों के एक साल से खाली पड़े रहने पर केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा: देखिए, भाजपा सरकार की एंटी-दलित मानसिकता (Anti-Dalit Mentality) का एक और प्रमाण! दलितों के अधिकारों की रक्षा करने वाले राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) को जानबूझकर कमजोर किया जा रहा है - इसके दो प्रमुख पद पिछले एक साल से खाली हैं। राहुल गांधी ने यह भी सवाल उठाया कि अगर आयोग ही कमजोर हो गया तो दलितों की आवाज कौन सुनेगा? उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि जल्द से जल्द इन पदों को भरा जाए ताकि आयोग अपने संवैधानिक दायित्वों को सही तरीके से निभा सके।
यह भी पढ़ें:
RTI के बारे में कंप्लीट गाइड: कैसे करें आवेदन, क्या है RTI का मकसद-जानें सबकुछ