Qatar Amir India Visit: कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी भारत की यात्रा पर हैं। मंगलवार को उन्हें राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान उनका औपचारिक स्वागत हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र तथा सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने उनका स्वागत किया।

राष्ट्रपति मुर्मू ने अमीर के साथ आए कतर के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत की। कतर के अमीर दो दिन की यात्रा पर भारत आए हैं। नरेंद्र मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता होगी।

 

Scroll to load tweet…

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट जाकर किया कतर के अमीर का स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का स्वागत किया। वह प्रोटोकॉल तोड़कर कतर के अमीर का स्वागत करने एयरपोर्ट गए। पीएम मोदी ने कतर के अमीर को अपना भाई बताया और उनकी सफल भारत यात्रा की कामना की।

 

Scroll to load tweet…

 

यह भी पढ़ें- प्रोटोकॉल तोड़ Qatar अमीर का स्वागत करने पहुंचे PM मोदी, देखें स्पेशल जेस्चर के Top 7 photos

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कतर के अमीर से की मुलाकात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नई दिल्ली में कतर के अमीर से मुलाकात की। कतर के अमीर के साथ एक हाई लेवल डेलिगेशन भी आया है। इसमें मंत्री, सीनियर ऑफिसर और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल शामिल है। इससे पहले वह मार्च 2015 में राजकीय यात्रा पर भारत आए थे।