नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दिन की यात्रा पर यूएई (United Arab Emirates) गए। इस दौरान भारत और यूएई के बीच रुपए में व्यापार और अबू धाबी में आईआईटी खोलने समेत कई समझौते हुए। पीएम मोदी ने अपनी यूएई यात्रा की झलकियों को ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि भारत और यूएई दुनिया की भलाई को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।
शनिवार को अबू धाबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने भारत और यूएई के संबंधों को और गहरा करने पर चर्चा की। इस दौरान स्थानीय मुद्राओं में व्यापार करने और यूएई में आईआईटी-दिल्ली का परिसर खोलने पर समझौता हुआ।
पीएम मोदी की यूएई यात्रा की खास बातें
भारत ने UAE के साथ डॉलर के बदले रुपए में व्यापार करने का समझौता किया है। पैसे ट्रांसफर करने में आसानी के लिए दोनों देश भारत के यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) और यूएई के आईपीपी (इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म) को जोड़ने पर सहमत हुए। UAE में आईआईटी दिल्ली का परिसर स्थापित करने के लिए समझौता हुआ।
पीएम मोदी ने COP28 के मनोनीत अध्यक्ष सुल्तान बिन अहमद अल जाबेर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच सतत विकास और द्विपक्षीय ऊर्जा सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर बातचीत हुई। यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर साइन करने बाद से भारत-यूएई व्यापार में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से हमेशा एक भाई का प्यार मिला है। उन्होंने यूएई के राष्ट्रपति से कहा, "जिस तरह से हमारे देशों के बीच संबंधों का विस्तार हुआ है, उसमें आपका बहुत बड़ा योगदान है। भारत का हर व्यक्ति आपको एक सच्चे दोस्त के रूप में देखता है।"
रुपए में लेनदेन से व्यापार में होगी आसानी
भारत और UAE के बीच डॉलर की जगह स्थानीय मुद्रा में देनदेन का समझौता हुआ है। इससे दोनों देशों के बीच व्यापार में आसानी होगी। भारत UAE से कच्चा तेल, हीरे और सोना जैसे सामान आयात करता है। वहीं, UAE भारत से खाद्य पदार्थ आयात करता है। अब भारत रुपए देकर UAE से तेल खरीद पाएगा और रुपए का इस्तेमाल UAE भारत से खाद्य पदार्थ खरीदने में कर सकता है।