सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग में जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया है। यह सुरंग लद्दाख तक सेना की पहुंच और सोनमर्ग में पर्यटन को बढ़ावा देगा। इस सुरंग से श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच हर मौसम में संपर्क बना रहेगा।
श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनमर्ग में बने जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया है। गांदेरबल जिला में बना यह सुरंग सामरिक और आर्थिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है। इससे लद्दाख तक सेना की पहुंच आसान होगी। इसके साथ ही सोनमर्ग और आसपास के क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
जम्मू-कश्मीर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके चलते नरेंद्र मोदी ने गर्म कपड़े पहन रखे थे। उन्होंने हूडी वाला जैकेट और दस्ताना पहना था। आंखों पर काला चश्मा लगाया था। उद्घाटन के बाद नरेंद्र मोदी फूलों से सजाए गए एक वाहन पर सवार हुए और सुरंग के अंदर गए।
6.5 किलोमीटर लंबा जेड मोर सुरंग श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच हर मौसम में सड़क संपर्क की सुविधा देगा। पहले अत्यधिक बर्फ पड़ने के चलते महीनों तक सड़क बंद रहता था। इससे पूरे साल आसानी से सोनमर्ग पहुंचा जा सकेगा। सोनमर्ग बर्फ से जुड़े खेलों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। नया सुरंग यहां पहुंचना आसान बनाएगा।
प्रधानमंत्री के साथ जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा मौजूद हैं। नरेंद्र मोदी इस अवसर पर एक रैली को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद सुरंग के निर्माण में शामिल मजदूरों से मिलेंगे।
2,700 करोड़ रुपए की लगात से बना है जेड मोड़ सुरंग
जेड मोड़ सुरंग प्रोजेक्ट की लंबाई करीब 12 किलोमीटर है। सुरंग की लंबाई 6.5 किलोमीटर है। इसे बनाने में 2,700 करोड़ रुपए की लागत आई है। यह समुद्र तल से 8,650 फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित है। सोनमर्ग सुरंग लेह के रास्ते में श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क बढ़ाएगी। भूस्खलन और हिमस्खलन के चलते पहले यह रास्ता बंद हो जाता था। अब रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लद्दाख क्षेत्र तक जाना आसान होगा।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: क्यों खास है जेड-मोड़ सुरंग, होंगे क्या फायदे? जानें खास बातें