नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह अमृतसर-जामनगर इकोनॉमिक कॉरिडोर (Amritsar Jamnagar Economic Corridor) के राजस्थान वाले हिस्से का उद्घाटन करेंगे। यह छह लेन वाला ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे है।
अमृतसर-जामनगर इकोनॉमिक कॉरिडोर गुजरात को पंजाब से जोड़ता है। इससे पंजाब को गुजरात के बंदरगाहों तक अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी। कॉरिडोर का 500 किलोमीटर राजस्थान में पड़ता है। इससे राजस्थान में तरक्की की नई राह खुलेगी।
राजस्थान में ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण हनुमानगढ़ जिले के जाखड़ावाली से जालौर जिले के खेतलावास तक हुआ है। इसे तैयार करने में करीब 11,125 करोड़ रुपए की लागत आई है।
यह एक्सप्रेसवे गुजरात, राजस्थान और पंजाब को बेहतर कनेक्टिविटी देगा। इससे तीनों राज्यों के कई बड़े शहरों और औद्योगिक गलियारों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इससे यात्रा में लगने वाला वक्त भी बचेगा।
एक्सप्रेसवे न केवल सामान के आसानी से ढोने के काम आएगा बल्कि इससे पर्यटन और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।