सार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के एयर इंडिया बोइंग विमान में आई तकनीकी खामी की वजह से ज्यूरिख से उनके विमान ने विलंब से उड़ान भरी। सूत्रों ने बताया कि बोइंग 747 विमान राष्ट्रपति कोविंद को ज्यूरिख से स्लोवेनिया लेकर जाने वाला था।

मुंबई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के एयर इंडिया बोइंग विमान में आई तकनीकी खामी की वजह से ज्यूरिख से उनके विमान ने विलंब से उड़ान भरी। सूत्रों ने बताया कि बोइंग 747 विमान राष्ट्रपति कोविंद को ज्यूरिख से स्लोवेनिया लेकर जाने वाला था। लेकिन तकनीकी खामी के बाद एयर इंडिया ने बोइंग 777 विमान को लंदन में तैयार रखा ताकि उसे ज्यूरिख भेजा जा सके।

सूत्रों ने बताया कि हालांकि एयर इंडिया के इंजीनियरों ने ज्यूरिख में ही इस तकनीकी खामी को दूर कर लिया और कोविंद को लेकर स्लोवेनिया के लिए रवाना हो गया। कोविंद नौ सितंबर से आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया की यात्रा पर हैं। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत वीवीआईपी हस्तियों की यात्रा के लिए एयर इंडिया के विमानों का इस्तेमाल किया जाता है।
(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)