President Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के केरल दौरे के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्रमादोम स्टेडियम में हेलिकॉप्टर उतरते ही हेलीपैड का टारमैक धंस गया और गड्ढा बन गया।

President Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जब सबरीमाला के दौरे पर पहुंची, तो उनका हेलिकॉप्टर अचानक हेलीपैड के कंक्रीट के गड्ढे में फंस गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। मौके पर मौजूद पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने हाथ से हेलिकॉप्टर को धक्का देकर बाहर निकाला। यह घटना आज सुबह केरल के प्रमादम स्थित राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में हुई। लेकिन इस दौरान कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ और राष्ट्रपति पूरी तरह सुरक्षित रहीं।। हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद वह सड़क मार्ग से पांबा के लिए रवाना हो गईं।

Scroll to load tweet…

चार दिवसीय दौरे पर हैं द्रौपदी मुर्मू

इस घटना के बाद एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर पहले पंबा के पास निलक्कल में उतरना था, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे स्टेडियम में लैंड कराने का फैसला किया गया।" उन्होंने आगे कहा कि मंगलवार रात हेलीपैड तैयार किया गया था, लेकिन सुबह तक कंक्रीट पूरी तरह जम नहीं पाया था। इसलिए जब हेलिकॉप्टर उतरा, तो कंक्रीट में गड्ढे बन गए और हेलिकॉप्टर उसमें धंस गया। बता दें कि द्रौपदी मुर्मू अभी दक्षिणी राज्यों के चार दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार की शाम केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचकर रात बिताई थी और आज सुबह पथानामथिट्ट स्थित पहाड़ी मंदिर के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुई हैं।

यह भी पढ़ें: Govardhan Puja: यहां होती है भव्य गोवर्धन पूजा, हर साल उमड़ती है लाखों श्रद्धालुओं की भीड़