राजधानी दिल्ली सहित देश भर में विपक्षी दलों के भारत बंद के आह्वान का मिलाजुला असर रहा। सभी बाजारों से लेकर कार्यालय तक खुले हुए हैं। दिल्ली में चांदनी चौक, सदर बाजार, कनाट प्लेस, खारी बावली, लक्ष्मी नगर, चावड़ी बाजार, खान बाजार व कश्मीरी गेट समेत अन्य बाजारों में सभी दुकानें खुली रहीं। यूपी में भी बंद का कोई खास प्रभाव नहीं दिखा। बिहार, हरियाणा और राजस्थान में कुछ स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए लेकिन पुलिस को बल प्रयोग करने की जरूरत नहीं पड़ी।