सार

Police case filed against Ranveer Allahbadia: मुंबई पुलिस ने पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा और कॉमेडियन समय रैना समेत कई लोगों के खिलाफ नई FIR दर्ज की है।

Police case filed against Ranveer Allahbadia: मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया हाल ही में कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके कारण विवादों में घिर गए हैं। उनकी इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली, जिसके बाद मामला तूल पकड़ चुका है।

अश्लील कंटेंट बनाने के आरोप में यूट्यूबर पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना और अन्य कलाकारों के खिलाफ अश्लील कंटेंट बनाने और उसे शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर दिखाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इस शो में आपत्तिजनक भाषा और अश्लील सामग्री के कारण विवाद खड़ा हो गया था। बता दें कि यह इस मामले में दर्ज दूसरी FIR है। इससे पहले, असम पुलिस ने सोमवार को एक FIR दर्ज की थी। महाराष्ट्र साइबर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 (इंटरनेट पर अश्लील सामग्री फैलाने) सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia Daily Income: क्या आप जानते हैं रणवीर इलाहाबादिया की डेली इनकम, इस वजह से हो रही थू-थू

30 लोगों पर मामला दर्ज

साइबर पुलिस ने शो से जुड़े 30 लोगों के खिलाफ अश्लील और आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल का केस दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया, "सोमवार को हमने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के छह एपिसोड्स में शामिल सभी कलाकारों, होस्ट, जज और प्रतिभागियों पर केस दर्ज किया है। जल्द ही सभी को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।"

अपूर्वा मुखीजा की एक टिप्पणी पर भी आपत्ति

शिकायतकर्ता सनमती पांडे ने रणवीर अल्लाहबादिया की एक विवादित टिप्पणी को लेकर आपत्ति जताई है। शिकायत में कहा गया है कि शादी एक धार्मिक संस्कार है और इस तरह की टिप्पणी से धार्मिक आस्थाओं का अपमान हुआ है। इस तरह की टिप्पणी से धार्मिक आस्थाओं का अपमान हुआ है। इसके अलावा, शिकायत में आरोप लगाया गया है कि यूट्यूबर ने जानबूझकर ऐसा बयान दिया है। शिकायत में अपूर्वा मुखीजा की एक टिप्पणी पर भी आपत्ति जताई गई है, जिसमें उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के लोगों की भोजन आदतों को लेकर बयान दिया। शिकायत के अनुसार, उन्होंने कहा, "अरुणाचल प्रदेश के लोग कुत्ते का मांस खाते हैं, हालांकि मैंने खुद नहीं खाया, लेकिन मेरे दोस्त खाते हैं। कभी-कभी वे अपने पालतू जानवर भी खा लेते हैं।" शिकायत में दावा किया गया है कि ऐसी टिप्पणी से पूर्वोत्तर राज्य में शांति भंग हो सकती है।

इन कलाकारों को पूछताछ के लिए समन जारी

मुंबई पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना और 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में शामिल अन्य कलाकारों को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। इस समन के जवाब में मंगलवार शाम यूट्यूबर आशीष चंचलानी और एक अन्य कलाकार के वकील खार पुलिस स्टेशन पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की।